मासूमों की मौत पर भी नहीं पसीजा दिल! डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के मांगे 10 हजार, परिजन बाइक पर ले गए शव

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बदले डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी आरोप है कि शव वाहन न मिलने के कारण उन्हें बाइक से शव ले जाना पड़ा. सीएमएचओ ने आरोपों से इनकार करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
बाइक पर शव ले जाते परिजन. बाइक पर शव ले जाते परिजन.

सुमित सिंह

  • सरगुजा,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम सिलसिला में रविवार को दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की डबरी (तालाब) में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान शिवा गिरी और विनोद गिरी के पुत्रों  जुगनू और सूरज के रूप में हुई है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. लेकिन घटना के बाद परिजनों को अस्पताल में जिस अमानवीयता का सामना करना पड़ा, उसने दुख को और गहरा कर दिया.

Advertisement

दरअसल, परिजनों का आरोप है कि जब वे दोनों बच्चों के शव लेकर रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां तैनात डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बदले 10-10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए वे मजबूरी में बिना पोस्टमार्टम कराए शव को बाइक से वापस गांव ले गए. अगले दिन वे दोबारा अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने इस बार भी 5 हजार रुपये से कम में पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बांग्लादेशी दंपति गिरफ्तार, फर्जी पहचान पत्र के जरिए खुलवा लिया था बैंक अकाउंट

मामला मीडिया में आने के बाद डॉक्टर ने कई घंटे बाद पोस्टमार्टम किया, लेकिन शव वाहन नहीं दिए जाने का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया. नतीजतन परिजनों को एक बार फिर मासूमों के शव बाइक पर ले जाने पड़े.

Advertisement

मामले में स्वास्थ्य अधिकारी ने कही ये बात

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) पीएस मार्को ने शव वाहन की उपलब्धता का दावा करते हुए रिश्वत के आरोप को खारिज किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने केवल नियमों का पालन किया और बिना चीर-फाड़ के रिपोर्ट देने से मना किया था. हालांकि, उन्होंने मामले की जांच के लिए टीम गठित करने की बात भी कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement