डेंगू की चपेट में छत्तीसगढ़, आधा दर्जन जिलों में मौत की सिलसिला शुरू

बारिश के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य डेंगू के चपेट में आ गया है. राज्य में डेगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही डेंगू से पीड़ित कई मरीजों के मरने की भी खबरें आ रही हैं. लेकिन प्रशासन अभी भी लापरवाह बना हुआ है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर

विवेक पाठक / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

छत्तीसगढ़ में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद के बाद अब रायपुर भी डेंगू की चपेट में आ गया है. पिछले चौबीस घंटों में रायपुर में डेंगू से ग्रसित 3 मरीजों की मौत हो गई है.

राज्य में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. डेंगू का कहर रायपुर के अलावा रायगढ़, बिलासपुर और बस्तर डिवीजन में भी दिखाई दे रहा है. वहीं सरकार का पूरा ध्यान चुनावी कार्य पर है. लिहाजा डेंगू पीड़ित मरीज सरकारी अस्पतालों में धक्के खा रहे है जबकि निजी अस्पतालों में डेंगू के उपचार के लिए डॉक्टरों ने मोटी रकम वसूलना शुरू कर दिया है.

Advertisement

मरीजों का हाल बेहाल होने पर निजी अस्पताल गंभीर हालत में केस सरकारी अस्पतालों में रेफर कर रहे हैं ताकि उनके ऊपर कोई जिम्मेदारी न आए.

दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों के आंकड़े जारी किए है. विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 657 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि कुल संदिग्ध मरीजों की संख्या 1,848 पहुंच गई है. विभाग के अनुसार लगभग 500 से 700 मरीजों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इन आंकड़ों में रायपुर के 534 मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए है.

इसके अलावा रायगढ़ जिले में 172 संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनमें चार मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है. राजनांदगांव में 47 संदिग्ध जिसमें 5 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा बस्तर डिवीजन में अब तक माना जा रहा था कि यह इलाका डेंगू रहित है. लेकिन पिछले तीन दिनों में ही यहां डेंगू के सदिग्ध मरीजों की संख्या 231 तक पहुंच गई. इसमें 2 को डेंगू की पुष्टि और 150 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट अभी तक लंबित बताई जा रही है.

Advertisement

पिछले दिनों दुर्ग और भिलाई में सर्वाधिक डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत हुई. सरकारी दस्तावेजों में डेंगू पीड़ित 23 मरीजों की मौत का आंकड़ा दर्ज है. जबकि गैर-सरकारी आंकड़ा 43 के आसपास बताया जा रहा है.

यह भी बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई मौतों को स्वास्थ्य विभाग ने अपने आंकड़े में शामिल नहीं किया है. दुर्ग और भिलाई में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है. यहां डेंगू के तेजी से फैलने के बावजूद रोकथाम की कोई कोशिश नहीं की गई. इसी कड़ी में अब रायपुर भी शामिल हो गया है. डेंगू का सक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम को लेकर कोई भी महकमा सामने नहीं आया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement