वायरल हुआ युवकों का कार स्टंट, एक्शन में आई पुलिस, थाने बुलाकर लगाई मां-बाप की भी क्लास

तीन लड़के चलती कार का सनरूफ खोलकर उसकी छत पर चढ़ गए और हाथ में सिगरेट लेकर खुद की वीडियो बनाते हुए स्टंट करते पाए गए. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई.

Advertisement
वायरल हुआ युवकों का कार स्टंट तो एक्शन में आई पुलिस वायरल हुआ युवकों का कार स्टंट तो एक्शन में आई पुलिस

मनीष शरण

  • बिलासपुर,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

मां-बाप के पास पैसे हों तो कानून तोड़ना बिगड़े साहबजादों के लिए आम बात हो जाती है. मामला तब बिगड़ जाता है जब उनकी मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देखने को मिला जहां तीन लड़के चलती कार का सनरूफ खोलकर उसकी छत पर चढ़ गए और हाथ में सिगरेट लेकर खुद की वीडियो बनाते हुए स्टंट करने लगे. 

Advertisement

इसी दौरान इस कार के पीछे चल रही एक अन्य कार के चालक ने इनकी इस हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने उक्त वाहन नंबर के आधार पर तीनों मनचले साहबजादों को ढूंढ निकाला और इस बार उनके अमीर मां-बाप को भी थाने बुलाकर जमकर क्लास ली गई. उन्होंने इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 53,000 का जुर्माना तक ठोक दिया.

यातायात पुलिस ने दिखाई गंभीरता 

यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में तत्काल ही उक्त वाहन चालक के वाहन का नंबर ट्रेस कर उसके घर पर नोटिस भेज कर, नोटिस शामिल कराई गई. तत्पश्चात वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 189, 119/177 के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए 5300 समन शुल्क जमा कराई गई. साथ ही वाहन में सवार होकर स्टंट करने वाले वाहन चालक एवं उनके सहयोगियों सहित तीनों युवकों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में धारा 170/ 126,135 बी एन एस एस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय को पेश की गई.

Advertisement

यातायात पुलिस बिलासपुर की आम जनता से अपील है कि वाहन चालन के दौरान किसी भी प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें. शहर में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर का सहयोग प्रदान करें. इस दौरान किसी भी तरह के नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह के वीडियो फोटो बनाकर पुलिस तक पहुंचाई जा सकती है इसके लिए उन्होंने पुलिस मितानों की सब मदद ली है. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement