CBI अफसर बनकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 54 लाख 90 हजार ठगे, लखनऊ से चार ठग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में खुद को CBI अधिकारी बताकर एक महिला और उसके परिवार को डराकर एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया और 54.90 लाख रुपये ठगे गए. पुलिस ने लखनऊ से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक आरोपी ने फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराया था, बाकी ने कमीशन लेकर रकम को आगे पहुंचाया.

Advertisement
AI Generated Image AI Generated Image

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग ,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक महिला से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 54 लाख 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. खुद को CBI अधिकारी बताकर ठगों ने महिला और उसके परिवार को एक महीने तक डरा-धमकाकर बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली.

पीड़िता नम्रता चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अप्रैल से 29 मई 2025 के बीच अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उसके बुजुर्ग पिता को फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी गई. आरोपियों ने कहा कि उनके बैंक खाते से दो करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है. इस डर से महिला ने अपनी संपत्ति की जानकारी भी दे दी और 54.90 लाख रुपये आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए.

Advertisement

54 लाख 90 हजार रुपये की ठगी

पुलिस जांच में आरोपियों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी निकाली गई. सभी आरोपी लखनऊ के रहने वाले निकले. दुर्ग पुलिस की टीम ने लखनऊ पहुंचकर दीपक गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार और शुभम श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया. इनमें से राजेश ने यूनियन बैंक का खाता उपलब्ध कराया था, जिसमें ठगी की रकम जमा हुई.

महिला को आरोपियों ने किया डिजिटल अरेस्ट

पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल और आधार कार्ड जब्त कर लिए हैं. चारों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement