बस्तर: सेल्फी लेते वक्त 80 फीट गहरे फीट गहरी खाई में गिरा युवक, पुलिस ने नहीं की मदद

मामले में जब पुलिस को खबर की गई तो अंधेरे का हवाला देकर पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से इनकार कर दिया.

Advertisement
पालनार वाटर फॉल पालनार वाटर फॉल

सुनील नामदेव

  • बस्तर,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

बस्तर के पालनार वाटर फॉल में सेल्फी लेते वक्त एक नौजवान लड़का अस्सी फीट नीचे खाई में जा गिरा और चट्टान में फंस गया. दुर्घटना के बाद तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद नौजवान को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

खास बात यह है कि मामले में जब पुलिस को खबर की गई तो अंधेरे का हवाला देकर पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से इनकार कर दिया. जबकि आधी रात को भी ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. हाथों में टॉर्च थामे ग्रामीण रस्सी और बांस के साहारे खाई में उतरे और राजीव मिश्रा नाम के युवक को बाहर निकाला.

Advertisement

नहीं मिली कोई सरकारी मदद
बताया जाता है कि वाटर फॉल की कई चट्टानों में बारिश की वजह से काई जम गई है और फिसलन है. बावजूद इसके कई पर्यटक सेल्फी लेने के लिए जोखिम भरा कदम उठाते हैं. राजीव भी दोस्त के साथ सेल्फी लेने के क्रम में ऐसी ही घटना का शिकार हुआ. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण यहां पर सूरज ढलने के बाद पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की आवाजाही ठप्प होती है. लिहाजा घटना के दौरान राजीव को कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाई.

विशाखापट्नम रेफर किया गया
करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने राजीव को गहरी खाई से बाहर निकाला. उसके शरीर के कई अंगों में जख्म दिखाई दे रहे थे. सिर से भी खून निकल रहा था. राजीव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे विशाखापट्नम रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement