बिहार: निजी क्लीनिक में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, अस्पतालकर्मी, डॉक्टर फरार

बिहार के लखीसराय में ऑपरेशन के बाद एक निजी क्लीनिक में महिला की मौत हो गई जिसके बाद अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
लखीसराय के एक निजी क्लीनिक में महिला की मौत पर बवाल लखीसराय के एक निजी क्लीनिक में महिला की मौत पर बवाल

aajtak.in

  • लखीसराय,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • बच्चे के जन्म के बाद निजी क्लीनिक में महिला की मौत
  • परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार के लखीसराय में एक निजी क्लीनिक में गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मामला बढ़ता देख अस्पतालकर्मी मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. गर्भवती महिला बच्चे की डिलीवरी के लिए पहुंची थी.

दरअसल नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती महिला जूली कुमारी नेहा अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए महिला के गर्भ से बच्चे को बाहर निकाला. ऑपरेशन के 24 घंटे के बाद प्रसूता की तबीयत काफी बिगड़ गई लेकिन उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद नहीं था.

Advertisement

इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन के नाम पर पहले ही मोटी रकम जमा करवा ली थी. महिला की हालत बिगड़ने के बाद वहां डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं होने की वजह से महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं नवजात बच्ची अभी भी एसएनसीयू में है. 

अस्पताल में महिला की मौत होने के बाद हंगामे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने पीड़ितों से शिकायत मिलने पर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

वहीं महिला की मौत के बाद उसके परिजन सुखदेव प्रसाद ने कहा, एक शख्स ने इसे अच्छा अस्पताल बताकर गर्भवती महिला को यहां भर्ती करा दिया. 

उन्होंने कहा, डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि तुरंत ऑपरेशन करना होगा. ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ और 24 घंटे तक महिला बिल्कुल ठीक रही लेकिन उसके बाद हालत बिगड़ती गई. उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था जिससे इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई. (इनपुट - विनोद कुमार गुप्ता)

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement