बक्सर सेंट्रल जेल में 'कैद' हैं वामन भगवान, जेलर की इच्छा से होते दर्शन

मानव अवतार 'वामन भगवान' ने बक्सर में ही गंगा नदी के किनारे जन्म लिया था और राजा बलि के प्रकोप से पृथ्वी की रक्षा की थी. वामन भगवान इस कलयुग में अब तालों में बंद होकर रह गए है.

Advertisement
 मंदिर वीआईपी लोगों के लिए खुलता है (फोटो आजतक) मंदिर वीआईपी लोगों के लिए खुलता है (फोटो आजतक)

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर ,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • मानव अवतार 'वामन भगवान'
  • बक्सर में गंगा किनारे जन्म लिया
  • 'मंदिर VIP लोगों के लिए खुलता है'

भगवान विष्णु के पांचवें अवतार वामन भगवान बक्सर सेंट्रल जेल में रहते हैं. भक्त अगर दर्शन करने भी जाते हैं तो दरवाजे पर लटका ताला भक्त और भगवान के बीच दीवार बन कर खड़ा हो जाता है. ऐसे में दर्शन नहीं हो पाते हैं.

दरअलस, त्रेता युग में गंगा के अंश से पैदा हुए और विष्णु के पहले मानव अवतार 'वामन भगवान' ने बक्सर में ही गंगा नदी के किनारे जन्म लिया था और राजा बलि के प्रकोप से पृथ्वी की रक्षा की थी. वामन भगवान इस कलयुग में अब तालों में बंद होकर रह गए हैं.

Advertisement

भगवान को ताले में बंद किया 

ऐसे तालों में बंद भगवान को लेकर जब मंदिर समिति के अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वामन भगवान जन्म स्थल अंग्रेजों के समय से है जेल परिसर के भीतर है. ऐसे में जब जेलर की इच्छा होती है तो दर्शन होते हैं. जब नहीं होती है तो ताला लगा दिया जाता है.

बक्सर सेंट्रल जेल में कैद हैं वामन भगवान (फोटो आजतक)

वीआईपी लोगों के लिए खुलता है मंदिर 

हालांकि, जेल प्रशासन के इस रुख से विष्णु भगवान के भक्तों में मायूसी है. भक्त राज बिंद मलाह बताते हैं कि पहले ताला समय से खुल जाता था. अब नहीं खुल रहा है. ऐसे में हम लोग दुखी हैं. यहां बीजेपी के बड़े-बड़े नेता बक्सर संसदीय क्षेत्र से जीत चुके हैं. लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला. मंदिर वीआईपी लोगों के लिए खुल जाता है, लेकिन आम इंसान के लिए आज भी तालाबंदी है.

Advertisement

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement