बिहार: शादी समारोह में हॉर्न सुनकर भड़का घोड़ा, कई लोगों को रौंदा, एक की हालत गंभीर

बिहार के भागलपुर में एक शादी समारोह के दौरान हॉर्न सुनकर घोड़ा भड़क गया. इसके बाद उत्तेजित घोड़े ने कई लोगों को रौंद दिया जिसमें एक की हालत गंभीर है. हालांकि उस वक्त दूल्हा रथ पर बैठा हुआ नहीं था.

Advertisement
घोड़े ने कई लोगों को रौंदा घोड़े ने कई लोगों को रौंदा

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

भागलपुर में एक शादी समारोह के दौरान घोड़े की वजह से कई लोग घायल हो गए. दरअसल सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के पास शादी में शामिल होने के लिये एक रथ को तैयार किया गया था. इसी दौरान चार पहिया वाहन के तेज हॉर्न की वजह से घोड़ा भड़क गया और दर्जनों दुकानों को रौंद दिया.

इस घटना में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है. घोड़े के उत्तेजित होने के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और इसी अफरातफरी में कई लोग गिरकर घायल हो गए.

Advertisement

वहां मौजूद एक शख्स ने कहा, मैं बाल बाल बच गया लेकिन भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण गोरेलाल ने बताया कि सुल्तानगंज के कोलगामा में शादी समारोह में सपरिवार हिस्सा लेने आए हुए थे. उस दौरान बैंड-बाजे की आवाज पर लोग झूम रहे थे और दूल्हे का रथ भी वहीं खड़ा था.

इसी दौरान गाड़ी के जोरदार हॉर्न की आवाज सुनकर रथ का घोड़ा भड़क गया और दर्जनों दुकान को रौंदते हुए आगे निकल गया.

इस घटना में घायल एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान कोलगामा गांव के श्रवण कुमार के रूप में हुई है जो बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहा था.  

हालांकि उस दौरान दूल्हा रथ पर सवार नहीं था इसलिए उसे कोई चोट नहीं आई. घटना कि जानकारी  मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. (इनपुट - निभाष मोदी)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement