नीतीश की समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए तेज प्रताप यादव, मीटिंग में खाली रही बगल की कुर्सी

बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार ने वन और पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें मंत्री तेज प्रताप यादव नदारद रहे. बता दें कि तेज प्रताप यादव राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री हैं. मीटिंग के दौरान सीएम की बगल वाली कुर्सी खाली रही लेकिन तेज प्रताप यादव बैठक में नहीं पहुंचे. अब इसको लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं.

Advertisement
नीतीश कुमार की बैठक में नहीं पहुंचे तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार की बैठक में नहीं पहुंचे तेज प्रताप यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:47 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और नीतीश कुमार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक से गायब रहे जिससे अब सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन और पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें तेज प्रताप यादव को भी शामिल होना था लेकिन वो उससे नदारद रहे.

तेज प्रताप यादव राज्य सरकार में वन-पर्यावरण विभाग के मंत्री हैं. सीएम की बैठक शुरू होकर खत्म भी हो गई लेकिन तेजप्रताप इसमें शामिल नहीं हुए. सरकार की तरफ से इस बैठक की जब तस्वीरें जारी की गईं तो उसमें साफ तौर पर देखा गया कि नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

Advertisement

उस तस्वीर में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे लेकिन नीतीश कुमार की दाईं तरफ तेज प्रताप के लिए जो कुर्सी लगी थी वह पूरी बैठक के दौरान खाली रही क्योंकि वो बैठक में नहीं आए.

नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक में जब तेज प्रताप नहीं पहुंचे तो फिर इसको लेकर सियासी घमासान छिड़ गया. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा, नीतीश कुमार ने वन-पर्यावरण विभाग की समस्या क्या जानी होगी जब मंत्री तेज प्रताप यादव इस बैठक में मौजूद नहीं रहे ? 

बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच में आपसी झगड़ा चल रहा है. पूरी बैठक में नीतीश कुमार के बगल की कुर्सी खाली रही.  नीतीश कुमार को पता तक नहीं था कि उनके बगल की कुर्सी खाली है, वो केवल अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement