VIDEO: क्लासरूम में चैन की नींद सोते रहे शिक्षक, बच्चे बाहर मचाते रहे उत्पात

बिहार के वैशाली में एक शिक्षक क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह चैन की नींद सोते हुए पाए गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिक्षक ने इसके पीछे बीमारी को वजह बताया है.

Advertisement
कक्षा में सोते हुए पाए गए सरकारी स्कूल के शिक्षक कक्षा में सोते हुए पाए गए सरकारी स्कूल के शिक्षक

संदीप आनंद

  • हाजीपुर,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

बिहार में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल तस्वीरों के बीच वैशाली जिले से लापरवाही की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

वैशाली के भिखनपुरा में सरकारी मध्य विद्यालय में टीचर मिथलेश कुमार बच्चों को पढ़ाने की जगह क्लासरूम में बनियान पहने बच्चों के डेस्क पर सोते नजर आए. 

स्कूल में बच्चों की भीड़ बरामदे में धमाचौकड़ी कर रही थी और शिक्षक अंदर क्लासरूम में चैन की नींद सो रहे थे. शिक्षक ने बच्चों की पढ़ाई वाली डेस्क के साथ खुद के टेबल को जोड़कर आरामदायक बिस्तर बना लिया और क्लासरूम को अपना बेडरूम समझकर खर्राटा लेते रहे.

Advertisement

जब कक्षा में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने खर्राटा लेने के कई वजहों को गिना दिया. शिक्षक ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें उल्टी हो रही थी. इसलिए क्लास सस्पेंड होने के बाद जब बच्चे मीड-डे-मील खा रहे थे तो वह आराम करने लगे.

यहां देखिए वीडियो

आरोपी शिक्षक मिथलेश कुमार ने कहा, स्कूल के बगल के मंदिर में कार्यक्रम हो रहा था इसलिए  प्रिंसिपल मैडम के कहने पर वह आराम कर रहे थे. बिहार के स्कूलों में आए दिन ऐसी तस्वीर सामने आती रहती है.

इससे पहले बेतिया में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक शिक्षिका कुर्सी पर सो रही थी और छात्रा उसे पंखे से हवा झेल रही थी. एक कुर्सी पर शिक्षिका बैठी हुई थी, जबकि दूसरी कुर्सी पर अपना पैर रखकर आराम कर रही थी.

Advertisement

यह वीडियो योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के राजकीय प्राथमिक स्कूल का था. शिक्षिका से जब इस बारे मे पूछा गया तो उसने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए कुर्सी पर लेटी हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement