चीनी मिल के ब्वॉयलर फटने की घटना के जांच के आदेश

बिहार के चीनी मिल में ब्वॉयलर फटने से हुए हादसे पर नीतीश कुमार चिंता व्यक्त की और जांच के आदेश दिए. हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राश‍ि भी दी जाएगी.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

वंदना भारती / सुजीत झा

  • पटना,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के सासामुसा निजी चीनी मिल के ब्वॉयलर फटने के हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव गन्ना उद्योग एस सिद्धार्थ और श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार को जांच का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक परिवारों के प्रति गहरी संवेदना वयक्त की है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. दुर्घटना को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल में ब्वॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग झुलस गए. घटना बुधवार देर रात की है. माना जा रहा है कि मेनटेनेंस की कमी के कारण यह हादसा हुआ है. घायलों को गोपालगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो कुछ मरीजों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने मिल में तोड़फोड़ की और गाड़ि‍यों में आग लगाई. घटना स्थल पर आला अधिकारी कैम्प कर रहे हैं. मिल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement