स्पैनिश गोरी और बिहारी छोरे ने लंदन में की मोहब्बत और अररिया में शादी

कहते हैं मोहब्बत में लोग किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार होते हैं और शायद ऐसा ही कुछ हुआ एक स्पैनिश गोरी और एक बिहार के छोरे के साथ. इस कहानी में स्पेन की एक लड़की एक बिहारी लड़के से शादी करने के लिए सात समंदर पार बिहार चली आई.

Advertisement
अखिलेश और सारा ने 3 दिन पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी की अखिलेश और सारा ने 3 दिन पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी की

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

कहते हैं मोहब्बत में लोग किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार होते हैं और शायद ऐसा ही कुछ हुआ एक स्पैनिश गोरी और एक बिहार के छोरे के साथ. इस कहानी में स्पेन की एक लड़की एक बिहारी लड़के से शादी करने के लिए सात समंदर पार बिहार चली आई.

इस लव स्टोरी के हीरो अररिया के फारबिसगंज इलाके के अखिलेश और हीरोइन स्पेन की रहने वाली सारा रियोस है. दरअसल, अखिलेश लंदन के एक होटल में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं और पेशे से डॉक्टर सारा लंदन के एक अस्पताल में काम करती हैं. अखिलेश और सारा की जान-पहचान तब हुई, जब सारा अपने काम के दौरान होटल में खाना खाने आया करती थी, जहां पर अखिलेश काम करते थे. धीरे-धीरे अखिलेश और सारा की मुलाकातें बढ़ने लगीं और मोहब्बत भी परवान चढ़ना शुरू हुआ. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.

Advertisement

अखिलेश और सारा ने जब इस बारे में अपने परिवार वालों से बात की, तो वह शादी के लिए तैयार हो गए. अखिलेश चाहते थे कि उनकी शादी उनके गांव फारबिसगंज में उनके माता पिता की उपस्थिति में हो. इस बात को लेकर सारा के परिवार वाले भी तैयार हो गए और फिर स्पेन की दुल्हन अपने पूरे परिवार वालों के साथ सात समंदर पार कर फारविसगंज पहुंच गए.

अखिलेश और सारा ने 3 दिन पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ एक दूसरे के साथ शादी कर ली. खास बात यह रही कि इस अनोखी शादी को देखने के लिए मानो पूरा फारबिसगंज शहर उमड़ पड़ा.

शादी के बाद अखिलेश ने बताया कि उनको अंग्रेजी, हिंदी के अलावा स्पेनिश भाषा का भी ज्ञान था, जिसकी वजह से उन्हें सारा से बातचीत करने और दोस्ती बढ़ाने में काफी मदद मिली. अखिलेश और सारा के माता-पिता इस शादी से काफी खुश हैं और यह शादी वाकई में कई मायनों में अनोखी शादी बन गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement