आरजेडी के बैनर और पोस्टर में लालू-राबड़ी की दोबारा एंट्री, JDU ने साधा निशाना

आरजेडी के इस बैठक में एक दिलचस्प तस्वीर सामने देखने को मिली, मंच पर जो पोस्टर लगा हुआ था उस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर नजर आ रही थी. हैरानी की बात यह भी थी कि इस पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर ही गायब थी.

Advertisement
आरजेडी के बैठक की तस्वीर आरजेडी के बैठक की तस्वीर

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • चुनाव के दौरान RJD के पोस्टर से गायब थे लालू-राबड़ी
  • पार्टी की समीक्षा बैठक के पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने के लिए सोमवार को आरजेडी के पार्टी कार्यालय पर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक और चुनाव हारने वाले उम्मीदवार भी शामिल थे. बैठक में इस बात को लेकर समीक्षा की गई कि आरजेडी के जो उम्मीदवार चुनाव में पराजित हुए उसकी वजह क्या रही?

Advertisement

आरजेडी के इस बैठक में एक दिलचस्प तस्वीर सामने देखने को मिली, मंच पर जो पोस्टर लगा हुआ था उस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर नजर आ रही थी. हैरानी की बात यह भी थी कि इस पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर ही गायब थी.

गौरतलब है, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने योजनाबद्ध तरीके से पार्टी के सभी बैनर और पोस्टरों से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीर को बाहर कर दिया था और केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर को प्रमुखता दी थी. आरजेडी की इस रणनीति को लेकर जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी ने सवाल भी खड़े किए थे कि आखिर किस कारण से तेजस्वी ने लालू और राबड़ी की तस्वीर को बैनर और पोस्टर से बाहर कर दिया है?

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आरजेडी ने जो रणनीति बनाई थी उसके तहत लालू और राबड़ी की तस्वीरों को बैनर और पोस्टर से इसीलिए हटाया गया था क्योंकि दोनों नेताओं को जंगलराज से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन, गौर करने वाली बात यह है कि चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर से आरजेडी के बैनर और पोस्टरों पर लालू और राबड़ी जुड़ चुके हैं और तेजस्वी यादव इन पोस्टरों से नदारद हैं.

विधानसभा चुनाव के दौरान लालू और राबड़ी की तस्वीरों को पोस्टर से बाहर कर देने और अब वापस इन दोनों की तस्वीर को आरजेडी के पोस्टरों में लगाने को लेकर जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता निखिल मंडल ने सवाल खड़े किए हैं. निखिल मंडल ने अपने फेसबुक पेज पर समीक्षा बैठक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- “वाह तेजस्वी बाबू, आप तो अपने मां और बाप को भी इस्तेमाल करने से नहीं चूके. जीते तो आप - हारे तो मां-बाप”.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement