बिहार: ट्रेन में वसूली कर रहा सिपाही लोगों के डर से टॉयलेट में छिपा, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उगाही करने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की है. मुजफ्फरपुर जीआरपी में तैनात सिपाही कृष्ण कांत सिंह को वसूली करने के आरोप में विभाग से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

Advertisement
आरोपी जीआपी पुलिस आरोपी जीआपी पुलिस

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

बिहार के दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में वसूली करने के मामले में जीआरपी पुलिस के सिपाही पर कार्रवाई की गई है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा आरोपी पुलिस को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही साथ विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

जानकारी के मुताबिक, 18 फरवरी को मुजफ्फरपुर जीआरपी में तैनात सिपाही कृष्ण कांत सिंह की तैनाती साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में थी. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने स्लीपर कोच के यात्रियों से वसूली की. यह देख उसी कोच में सफर कर रहे एनसीसी के कैडेटों ने इसका विरोध किया. साथ ही हंगामा करने लगे.

Advertisement

यात्रियों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला

इस के बाद सिपाही ने खुद को टॉयलेट बंद कर लिया. ट्रेन में शोर-शराबा होने पर ट्रेन में सवार कुछ अन्य आरपीएफ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. इस बीच एनसीसी कैडेटों के साथ मिलकर यात्रियों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर वसूली के आरोपी सिपाही को बाहर निकाला. फिर उसने वसूली किए गए रुपयों को यात्रियों को वापस लौटाया. इस दौरान मौजूद किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

देखे वीडियो...

तथ्य और साक्ष्य के आधार पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसपी 

मामले में रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया, "18 फरवरी शनिवार के दिन ट्रेन में जीआरपी पुलिस के सिपाही कृष्ण कांत सिंह ने यात्रियों से वसूली की थी. इसका वीडियो भी सामने आया है. उसकी जांच कराई गई है. तथ्य और साक्ष्य के आधार पर सिपाही के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी. फिलहाल, मामले में संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement