लोकसभा चुनाव में फिसड्डी प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय जनता दल ने नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल पर खीझ निकाली है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिस पद पर कभी सरदार पटेल जैसे व्यक्ति बैठे थे उस पद पर कोई ऐसा शख्स भी बैठेगा, लौह पुरुष ने कभी ऐसा सोचा भी नहीं होगा. बता दें कि 1947 में देश की आजादी के बाद जब जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने तो उन्हीं के कैबिनेट में सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री बने. आजादी के समय स्वतंत्र वजूद रखने वाली 565 से ज्यादा रियासतों का विलय भारत में कराने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है.
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा किए गए इस ट्वीट में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद देश में एनडीए की सरकार बनी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देश के गृहमंत्री बने हैं. लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में आरजेडी का खाता भी नहीं खुला है. बिहार में एनडीए ने 39 सीटों पर कब्जा किया है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. देशभर में बीजेपी को देशभर में 303 तो एनडीए को 353 सीटें मिली हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला
वहीं आरजेडी ने एक दूसरे ट्वीट से पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और कहा कि चुनाव के ठीक पहले एक बम विस्फोट करवाकर अपने सैनिकों की बलि चढ़वाओ, पाकिस्तान पर चढ़ाई की मुद्रा में आओ और हो गया काम. इस ट्वीट में लिखा गया है, "मोदी जी अब समझ गए हैं 5 साल चाहे कितने भी सैनिक मरें, युवा कितने भी बेरोजगार हों, किसान कितने भी परेशान हों, अर्थव्यवस्था कितनी भी गर्त में क्यों ना हो, चुनाव के ठीक पहले एक बम विस्फोट करवा अपने सैनिकों की बलि चढ़वाओ, पाकिस्तान पर चढ़ाई की मुद्रा में आओ और हो गया काम!"
aajtak.in