बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बदमाश समेत हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

बिहार के भोजपुर में पुलिस ने लूटपाट और हेरोइन तस्करी से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. भोजपुर पुलिस ने नगर थाना इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात बदमाश विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी और हेरोइन तस्कर रंजन उर्फ रंजय पासवान को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सोनू कुमार सिंह

  • भोजपुर,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

बिहार के भोजपुर में पुलिस ने लूटपाट की घटना और हेरोइन तस्करी से जुड़े दो मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. नगर थाना इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात बदमाश विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन मामले थाने में दर्ज हैं.

Advertisement

वहीं, पुलिस टीम ने हेरोइन तस्करी से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर रंजन उर्फ रंजय पासवान को भी गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि आरा सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने की है.

पुलिस के मुताबिक, 22 नवंबर 2022 को पटना जिले के मनेर थाना के रहने वाले तरुण कुमार से फोरलेन किनारे पर अज्ञात बदमाशों ने 43 हजार रुपया छीन लिया था. 

आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम गठित

पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए विश्वकर्मा मंदिर स्थित घर से विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर पहले से ही नगर थाना में कई आपराधिक केस भी दर्ज है.

Advertisement

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, दूसरी सफलता मुफस्सिल थाने की पुलिस को मिली है. पुलिस ने गौसगंज के रहने वाले हेरोइन तस्कर रंजय उर्फ रंजन पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. 

दोनों बदमाशों को भेजा गया जेल- SSP

इस मामले में आरा सदर के एएसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि लूटपाट की घटना और हेरोइन तस्करी से जुड़े दो मामलों में बड़ी कार्रवाई की गई है. टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात बदमाश विक्की गिरी उर्फ साधु गिरी को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement