बिहार: प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, दागे गए आंसू गैस के गोले

बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की छात्र इकाई ने आक्रोश मार्च निकाला.

Advertisement
बिहार पुलिस (फाइल फोटो- IANS) बिहार पुलिस (फाइल फोटो- IANS)

राम किंकर सिंह

  • पटना,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

बिहार में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की छात्र इकाई ने  आक्रोश मार्च निकाला. छात्र नेताओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने का प्लान था, लेकिन उनके आरजेडी दफ्तर से निकलने के बाद पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. छात्र नेताओं ने जमकर बवाल किया. इस दौरान छात्र नेताओं और पुलिस के बीच वाद-विवाद बढ़ गया.

Advertisement

गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने जमकर छात्रों पर लाठियां चलाईं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. हंगामे में कई राहगीरों को चोटें आई हैं. पुलिस ने आरजेडी की छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज, विक्रांत रॉय, अहमद हुसैन आरजू और रुद्र प्रताप को गिरफ्तार किया है. 

इस बवाल में बड़ी संख्या में छात्र घायल हुए हैं जबकि पत्थरबाजी होने से कुछ राहगीरों को भी चोटें लगने की खबर है. मामला शांत करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस की कार्रवाई होते देख छात्र नेता इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement