पटना में पिस्टल पर डिस्को! शादी समारोह में स्टेज पर फीमेल डांसर्स के सामने की फायरिंग, Video वायरल

बिहार के पटना में एक शादी समारोह के दौरान एक शख्स ने फीमेल डांसर्स के बीच पिस्टल से फायरिंग की. इस दौरान मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
शादी समारोह में की फायरिंग. (Photo: Video Grab) शादी समारोह में की फायरिंग. (Photo: Video Grab)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

बिहार के पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथों में पिस्टल लेकर फीमेल डांसर्स के बीच झूमते हुए फायरिंग कर रहा है. यह वीडियो दीघा में पोलसन रोड का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की. इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पटना में एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. शादी समारोह में फीमेल डांसर्स का डांस चल रहा था. उसी दौरान एक व्यक्ति पिस्टल थामे हुए स्टेज पर पहुंच गया. वह फीमेल डांसर्स के बीच झूमने लगा और साथ ही फायरिंग भी करने लगा. 

यहां देखें वीडियो

पटना में आयोजित शादी समारोह के दौरान स्टेज पर फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान पटना के बाहरी इलाके नकटा दियारा पंचायत के सरपंच विमल राय के रूप में हुई है. वीडियो में विमल राय उस मंच पर पहुंचता है, जहां शादी समारोह के दौरान डांस चल रहा था. 

पिस्टल निकालकर की फायरिंग तो मच गया हड़कंप, इधर-उधर बचने लगे लोग

इसके बाद उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग की. इससे मंच पर मौजूद डांसर्स के साथ लोगों में भगदड़ मच गई. डांस कर रही कलाकार बचने के लिए कोने में पहुंच गई. पटना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विमल राय के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है. घटना के बाद से विमल राय फरार हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement