बिहार (Bihar) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां क्रांतिकारी खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के नाम का बिजली विभाग ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में लिखा गया है कि अपने स्मारक का बकाया बिजली बिल भरें, नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा. विभाग ने नोटिस को बाकायदा स्मारक स्थल पर चस्पा किया गया है.
मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने जांच कराए जाने की बात कही है. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में अमर शहीद खुदीराम बोस और क्रांतिकारी शहीद प्रफुल्ल चाकी को अपने स्मारक का बिजली बिल जमा करने का नोटिस जारी किया गया है. बकाया बिल की राशि 1 लाख 36 हजार 943 रुपये है.
जांच के बाद मामले में होगी उचित कार्रवाई- एसडीएम
एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के स्मारक पर नोटिस चस्पाया है. जिसमें शहीद प्रफुल्ल चाकी का भी नाम है. नोटिस चस्पा किए जाने की बात आग की तरह फैल गई और एसडीएम के संज्ञान में भी आई. जिस पर एसडीएम ईस्ट ज्ञान प्रकाश ने जांच कराए जाने की बात कही है. साथ ही कहा है कि जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
निजी संस्था करती है स्मारक की देखरेख
बताया गया है कि शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के स्मारकों की देखरेख शहर की निजी संस्था करती है. मगर, बीते एक साल से संस्था ने स्मारकों के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. इस पर बिजली विभाग ने क्रांतिकारियों के नाम के नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर बिजली बिल जमा करने की बात कही है. साथ ही नोटिस में लिखा गया है कि यदि बिजली बिल जमा नहीं किया जाता है, तो स्मारक का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
कम्प्यूटर से जनरेट हुआ है बिल : एसडीएम
मामले पर एसडीएम ईस्ट ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कम्प्यूटर से जनरेट बिल के कारण ऐसा हुआ है. जिस संस्था को स्मारकों के देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है, उसने बिल का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते ऐसा हुआ है. मामले की जांच कराई जाएगी और उचित कर्रवाई भी की जाएगी.
मणिभूषण शर्मा