बिहार में मंदिरों की बाउंड्री वॉल बनवाएगी सरकार, स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश का बड़ा ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में रिकॉर्ड 17वीं बार तिरंगा फहराया. उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य में सांप्रदायिक झड़पों के मामले कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा, सरकार उपद्रवियों को रोकने के लिए कब्रिस्तानों और मंदिरों की चारदीवारी का निर्माण सुनिश्चित करेगी.

Advertisement
नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

बीजेपी के 'हिंदुत्व कार्ड' का काट करने के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा दांव चला है. नीतीश सरकार अब कब्रिस्तान के बाद मंदिरों की भी चारदीवारी कराने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये ऐलान किया. नीतीश ने कहा, पहले मंदिरों में मूर्ति चोरी हो जाती थी, हमने 60 साल पुराने मंदिरों में चारदीवारी बनाने की शुरुआत की. अब हम 60 साल से कम पुराने मंदिरों में भी चारदीवारी करवाएंगे. 

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में रिकॉर्ड 17वीं बार तिरंगा फहराया. उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य में सांप्रदायिक झड़पों के मामले कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा, सरकार उपद्रवियों को रोकने के लिए कब्रिस्तानों और मंदिरों की चारदीवारी का निर्माण सुनिश्चित करेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के कई मंदिरों में मूर्तियों की चोरी की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने मंदिरों के चारों ओर चारदीवारी बनाने का फैसला किया है. 
 
नीतीश ने कहा कि सरकार संविदा शिक्षकों को नियमित करने के लिए एक योजना बना रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि जो शिक्षक स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य में कानून और व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य पुलिस ने संसाधनों में वृद्धि की है. हमने डायल 112 आपातकालीन सेवाएं शुरू की हैं, जिस पर कोई भी व्यक्ति बिहार में किसी भी स्थान से मदद प्राप्त कर सकता है. 
 
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सहरसा में बिहार सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनागी. इसके अलावा राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज में भी बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा, जुलाई और अगस्त में कम बारिश होने के कारण खेती में दिक्कत हो रही थी. बिहार सरकार किसानों को मदद पहुंचाएगी. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement