नीतीश सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक 5 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.
मंगलवार को जिन 5 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उनमें नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की आईपीएस बेटी लिपि सिंह भी शामिल हैं.
इसी साल अक्टूबर में चुनाव आयोग द्वारा मुंगेर एसपी के पद से लिपि सिंह को हटा दिया गया था, जिसके बाद से ही वो वेटिंग फॉर पोस्टिंग थीं. पिछले दिनों बिहार सरकार ने उन्हें सहरसा जिले का एसपी बना दिया और मंगलवार को उन्हें पदोन्नति भी मिल गई.
लिपि सिंह 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. लिपि सिंह के साथ-साथ 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव मंगला को 2018 से, 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी और फिर हृदय कांत को जनवरी 2019 से, 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक मिश्रा को जनवरी 2020 के प्रभाव से पदोन्नति मिली है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने मुंगेर में हुए पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प के बाद लिपि सिंह को पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया था. दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित लोग लगातार लिपि सिंह को मुंगेर एसपी के पद से हटाने की मांग कर रहे थे.
रोहित कुमार सिंह