दो बच्चों की मां का 3 बच्चों के पिता से चल रहा था अफेयर, पति ने मंदिर ले जाकर दोनों की जबरन कराई शादी

बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को जब उसकी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला तो उसने ऐसा कदम उठाया, जिसे देख सभी हैरान रह गए. युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी दोनों की गांव के मंदिर में जबरन शादी करवा दी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement
मंदिर में कराई पत्नी की शादी. (Photo: Video Grab) मंदिर में कराई पत्नी की शादी. (Photo: Video Grab)

aajtak.in

  • नवादा,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

बिहार के नवादा जिले में एक शादीशुदा महिला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थी. महिला का प्रेमी उसके घर चोरी-छिपे मिलने पहुंचा तो घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी के साथ जमकर मारपीट की और बंधक बना लिया. जब महिला के पति को पता चला तो उसने दोनों को मंदिर ले जाकर जबरन शादी करवा दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

यह मामला बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का है. यहां एक युवक देर रात किसी काम से बाहर गया तो उसकी पत्नी का प्रेमी उसके घर पहुंच गया. परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे बंधक बना लिया. जब महिला के पति को इस बारे में पता चला तो वह गुस्से में आ गया. जब वह घर लौटा तो पत्नी और उसके प्रेमी को जबरन मंदिर ले गया, जहां दोनों की शादी करवा दी.

यहां देखें Video

शादी के बाद ग्रामीणों ने दोनों को गांव से निकाल दिया

पत्नी और उसके प्रेमी की मंदिर में जबरन कराई गई शादी के दौरान आसपास के इलाके के लोग मौजूद थे. लोगों के सामने प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा. इस घटना के बाद गांव वालों ने दोनों को गांव से निकाल दिया. इस पूरे मामले में गांव वाले और महिला का पति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शादीशुदा महिला की मांग में उसका प्रेमी सिंदूर भरते हुए नजर आ रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले अधिकारी?

महिला का प्रेमी नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नक्शेना गरहीया गांव का रहने वाला है. वह शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता है. वहीं महिला कहूआरा गांव की रहने वाली है, उसके भी दो बच्चे हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है और न ही कोई FIR हुई है. इसीलिए अभी कुछ नहीं बता पाएंगे.

(रिपोर्टः प्रतीक भान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement