Samastipur: होली पर रंग फेंकने को लेकर हुआ विवाद, घर में घुसकर महिला को मारी गोली

समस्तीपुर में होली के दिन एक महिला को घर में घुसकर गोली मार दी गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतका के बेटे ने गांव के रहने वाले श्याम यादव पर रंग और गोबर फेंक दिया था. इसके चलते यह विवाद हुआ. इससे गुस्साए आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
महिला की गोली मारकर हत्या महिला की गोली मारकर हत्या

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर ,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में होली के दिन एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है.

पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. यह घटना बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव की है. मृतका की पहचान वार्ड 06 के रहने वाले संजय भारती उर्फ टेंशन की 38 साल की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है.  

Advertisement

देसी कट्टे से महिला को मारी गोली 

यहां रहने वाले संजय यादव के बेटे अनिकेत कुमार ने होली के दिन गांव के ही रहने वाले श्याम यादव पर रंग और गोबर फेंक दिया था. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई थी. गांव वालों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

मगर, श्याम यादव इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया. इसके बाद रात 11 बजे श्याम यादव अचानक संजय यादव के घर पहुंचा और बहस करने लगा. इस बीच श्याम ने संजय पर देसी कट्टा तान दिया और फायर कर दिया. गोली सजंय की पत्नी रेखा देवी को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  

आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

संजय यादव ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौक पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी श्याम यादव फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement