स्टेज पर चल रहा था जयमाल, तभी अचानक पहुंचा प्रेमी और दुल्हन की मांग में भर दिया सिंदूर और फिर...

बिहार के नालंदा में एक युवक अपनी प्रेमिका की शादी में अचानक स्टेज पर पहुंच गया. इतना ही नहीं युवक ने जयमाल के बीच में ही प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया जिसके बाद युवती के परिजनों और दूल्हा पक्ष के लोगों ने उसे बुरी तरह पीट दिया.

Advertisement
युवक की हुई बुरी तरह पिटाई युवक की हुई बुरी तरह पिटाई

सुजीत झा

  • नालंदा,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • प्रेमिका की शादी में पहुंचा प्रेमी, मांग में डाल दिया सिंदूर
  • दुल्हन के परिजनों ने बुरी तरह पीटा, युवक अस्पताल में भर्ती

बिहार के नालंदा में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसमें दुल्हन का प्रेमी प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसकी मांग में सिंदूर डालने के लिए उसकी शादी में पहुंच गया.

प्रेमी ने दूल्हे से पहले खुद सिंदूर निकालकर प्रेमिका की मांग में डाल दिया. इस घटना के बाद दुल्हन के परिजनों और लड़केवालों ने उसे पकड़ लिया और इतना पीटा कि वो बुरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ युवक अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. प्रेमी का कहना है कि प्रेमिका ने ही मांग में सिंदूर भरने के लिए बुलाया था, मेरी कोई गलती नहीं है.

Advertisement

घटना नालंद के हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है. युवक प्रेमी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. लड़की भी उसी गांव की है. दोनों एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. जब घरवालों को  पता चला तो उन लोगों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. 

ये बात लड़की को पता चली, तो उसने प्रेमी को फोन कर बुलाया और कहा कि साथ जियेंगे और साथ मरेंगे. लड़की ने कहा, मेरे परिजन जबरन मेरी शादी कर रहे हैं. तुम आ जाओ और ठीक जयमाल के वक्त मांग में सिंदूर डाल देना.

प्रेमिका की बात सुनने के बाद युवक जोश में आ गया और वो जयमाल के वक्त पहुंचा और मांग में सिंदूर डाल दिया. लेकिन उसेक बाद उसकी पिटाई हो गई जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटना को लेकर हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वरमाला के वक्त एक लड़के की ओर से लड़की को सिंदूर देने का प्रयास किया गया था जिसके बाद युवक को बुरी तरह से पीटा गया है. दोनों तरफ से आवेदन पुलिस को दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement