Kurhani By Election Result: कुढ़नी में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता की जीत

लोकसभा चुनाव के पहले कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को बिहार की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा है. यहां से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव के परिणाम का इंतजार बिहार के राजनेताओं के साथ-साथ पूरी जनता को था. बता दें कि कुढ़नी विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनिल सहनी को एमपी-एमएलए कोर्ट से अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये उपचुनाव हुए थे.

Advertisement
आज आएंगे कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

बिहार में 5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. इसके नतीजे गुरुवार को यानी आज चुके हैं. सभी राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद यहां से भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत दर्ज की है. भाजपा ने जदयू को लगभग 3645 वोटों से हराया है. यहां BJP को 76,653 और जदयू को 73,008 वोट मिले हैं.

लोकसभा चुनाव के पहले कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को बिहार की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस चुनाव के परिणाम का इंतजार बिहार के राजनेताओं के साथ-साथ पूरी जनता को था.

Advertisement

गौरतलब है कि कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3,11,728 हैं. जिसमें पुरुष 1,64,474 और महिला मतदाता 1,46,505 हैं. इसके अलावा थर्ड जेंडर की संख्या 6 है. वहीं, सेवा मतदाता 741 हैं. यहां चुनावी मैदान में कुल 13 प्रत्याशी थे. इसमें केदार प्रसाद गुप्ता (बीजेपी), मनोज कुमार सिंह (मनोज कुशवाहा) जेडीयू, उपेंद्र साहनी (राष्ट्रीय जन जन पार्टी), काली कांत झा (SUCI), नीलाभ कुमार (VIP), मो. गुलाम मुर्तुजा (AIMIM), संजय ठाकुर (आदर्श मिथिला पार्टी), सुख देव प्रसाद (जन जन पार्टी), आलोक कुमार सिंह (निर्दलीय), दिनेश कुमार राय (निर्दलीय), विनोद कुमार राय (निर्दलीय), शेखर सहनी (निर्दलीय) और संजय कुमार (निर्दलीय) शामिल थे.

बीजेपी प्रत्याशी की जीत

मतदान की गिनती पूरी हो चुकी है और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत दर्ज कर ली है. भाजपा ने जदयू को लगभग 3,645 वोटों से हराया है. यहां BJP को 76,653 और जदयू को 73,008 वोट मिले हैं.

Advertisement

16वें राउंड में आगे थी JDU

बता दें कि 16वें राउंड की मतगणना तक JDU 1,143 मतों से आगे थी. 16वें राउंड तक BJP को  53532, जदयू को 54675, वीआईपी को 6704, AIMIM को 2365 और नोटा को  3061 वोट मिले थे.

9वें राउंड में भी JDU बढ़त में थी

9वें राउंड की मतगणना में JDU 1802 मतों से आगे थी. यहां अब तक BJP को 32198, जदयू 34000, वीआईपी को 2164 और AIMIM को 1649 वोट मिले थे.

AIMIM और  VIP की सेंध  

दलीय या सामाजिक समीकरण की बात करें तो ओवैसी व मुकेश सहनी की पार्टियां AIMIM और VIP ने समीकरणों में सेंध लगाने के लिए प्रत्याशी को मैदान में उतारा था. ओवैसी की पार्टी ने अपने परंपरागत मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया था. वहीं मुकेश सहनी ने अपने आधार वोटर सहनी को छोड़कर भूमिहार बिरादरी से आनेवाले को प्रत्याशी उतारा था.

2015 में भी जीते थे केदार

वैसे कुढ़नी की बात करें तो 2015 वाला ही दृश्य था. यानी जदयू की तरफ से मनोज कुशवाहा तो दूसरी तरफ बीजेपी ने अति पिछड़ा समाज से आने वाले केदार प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा था. पिछले चुनाव (2015) में केदार प्रसाद गुप्ता ने मनोज कुशवाहा को हराया था.

57.9 % वोटरों ने किया था मतदान

Advertisement

कुढ़नी के 3 लाख से अधिक मतदाताओं में से 57.9 प्रतिशत वोटर्स ने ही अपने मत का प्रयोग किया था. बता दें कि कुढ़नी विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनिल सहनी' को एमपी-एमएलए कोर्ट से अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर आरजेडी के बजाय जेडीयू ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा था. 2020 के चुनाव में आरजेडी को टक्कर देने वाले केदार गुप्ता मैदान में थे, जो महज 712 वोटों से हार गए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement