कुढ़नी में हार के बाद RJD नेता ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, कहा- तेजस्वी को CM बनाएं

आरजेडी ने कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार का ठीकरा नीतीश कुमार के सिर फोड़ा है. यहां तक कि पार्टी के पूर्व विधायक ने नीतीश कुमार से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए और तेजस्वी यादव को पद सौंपने की मांग की. अनिल सहनी ने कहा कि कुढ़नी में हार के लिए महागठबंधन नहीं नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.

Advertisement
कुढ़नी में मिली हार से क्या महागठबंधन में रार आएगी! (फाइल फोटो - तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार) कुढ़नी में मिली हार से क्या महागठबंधन में रार आएगी! (फाइल फोटो - तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार)

aajtak.in

  • पटना,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से लड़ रहे जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को बीजेपी के केदार गुप्ता ने मात दी. लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने कुढ़नी उपचुनाव में मिली हार का ठीकरा नीतीश कुमार के सिर फोड़ा है. यहां तक कि पार्टी के पूर्व विधायक ने नीतीश कुमार से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए और तेजस्वी यादव को पद सौंपने की मांग की. 

Advertisement

कुढ़नी से RJD के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने कहा कि ये हार महागठबंधन की नहीं है. ये हार नीतीश कुमार की है. ये चुनाव हम नीतीश कुमार की जिद की वजह से हारे. वे गोपागंज और मोकामा में प्रचार करने तक नहीं गए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने उपचुनाव में पार्टी चुनाव चिन्ह का त्याग किया. उसी तरह से नीतीश कुमार को भी सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और महागठबंधन को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहिए.

कुढ़नी उपचुनाव में मिली महागठबंधन को हार

बिहार में 5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. गुरुवार को आए नतीजों में यहां से भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत दर्ज की है. भाजपा ने जदयू को लगभग 3645 वोटों से हराया है. यहां BJP को 76,653 और जदयू को 73,008 वोट मिले.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के पहले कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को बिहार की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा था. कुढ़नी विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनिल सहनी' को एमपी-एमएलए कोर्ट से अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर आरजेडी के बजाय जेडीयू ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा था. 2020 के चुनाव में आरजेडी को टक्कर देने वाले केदार गुप्ता मैदान में थे, जो महज 712 वोटों से हार गए थे.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement