निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने BJP के उपवास को बताया बकवास

दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का उपवास पर जाना दुख की बात है, खेद की बात है. कीर्ति आजद ने अपनी ही पार्टी को खूब खरी खोटी सुनाते हुए संसद नहीं चलने का ठीकरा अपने ही संसदीय मंत्री के सिर फोड़ा.

Advertisement
कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद

रणविजय सिंह / सुजीत झा

  • दरभंगा,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:49 AM IST

बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने अपनी पार्टी के कार्यक्रम को बकवास बताया. दरभंगा के सांसद ने बीजेपी के उपवास के कार्यक्रम का उपहास उड़ाया और कहा कि संसदीय मंत्री ने ठीक से काम नहीं किया जिसकी वजह से संसद नहीं चला, अब उपवास करने से क्या समाधान मिलेगा.

दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का उपवास पर जाना दुख की बात है, खेद की बात है. कीर्ति आजद ने अपनी ही पार्टी को खूब खरी खोटी सुनाते हुए संसद नहीं चलने का ठीकरा अपने ही संसदीय मंत्री के सिर फोड़ा और मोदी के उपवास को उपहास बनाते हुए कहा कि उपवास से कोई समाधान मिलेगा या नहीं, लेकिन जिन्हें उपवास करना है करे जिसे न करना है न करे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में बहुत दूसरी समस्या है पहले उस पर काम तो सरकार करे, हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री का उपवास पर जाना दुःख की बात है, खेद की बात है.

संसद नहीं चलने का आरोप कांग्रेस पर लगाकर आज पूरे देश में उपवास कर बीजेपी ने कांग्रस को घेरने का प्रयास किया, लेकिन कीर्ति आज़ाद बीजेपी के इस संदेश की भी हवा निकलते हुए संसद नहीं चलने का आरोप अपने ही संसदीय मंत्री के सिर मढ़ दिया और कहा कि संसदीय मंत्री अगर सही से अपना काम करते तो संसद का काम बाधित नहीं होता. उन्होंने कहा कि संसदीय मंत्री अपने अधिकार का प्रयोग कर संसद में बाधा पहुंचानेवालों को निलंबित करना चाहिए था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement