बिहार के छपरा मंडल कारा में जेल प्रहरी पर विचाराधीन कैदियों की पिटाई का आरोप लगा है. दो कैदियों ने इसकी शिकायत छपरा सिविल कोर्ट के जज आशीष कुमार से की है. दरअसल, कैदियों के शरीर पर पिटाई के निशान भी देखें गए हैं. साथ ही जेल अधीक्षक ने कैदियों और जेल प्रहरी के बीच झड़प होने की बात मानी है.
दरअसल, बनियापुर के रहने वाले चेतन, छपरा के रहने वाले हर्षित और भटवलिया के रहने वाले गुड्डू कुमार ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, उनके परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनसे रुपये का मांग कर रहे थे. नहीं देने के कारण उनके बेटे की पिटाई की है. साथ ही परिजन कोर्ट में इस मामले की शिकायत की है.
कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को किया तलब
कैदियों के वकील खुशबू ने बताया कि उनके मुवक्किल की बेरहमी से पिटाई की गई है. इसकी शिकायत माननीय न्यायालय में कई गई है. इसके बाद से आशीष कुमार के न्यायालय ने जेल सुपरिटेंडेंट को तलब किया है.
मामले में जेल सुपरिटेंडेंट राधेश्याम सुमन ने बताया कि कैदियों और जेल रक्षकों के बीच झड़प हुई थी. उस घटना में जेल रक्षक भी घायल हुआ था. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
...तो बदमाशों ने पत्नी को मार दी गोली
बिहार के बेगूसराय में मोबाइल लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी. दरअसल जब एक दंपति बाइक से मंदिर जा रहे थे उसी दौरान बाइक से पहुंचे बदमाश मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे जिसका महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी. इससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई.
आलोक कुमार जायसवाल