ITI परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों का Muzaffarpur जंक्शन पर उत्पात, सीटों पर किया कब्जा

मुजफ्परपुर जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर से लेकर AC बोगी तक पर परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया. करीब 5 घंटे तक परीक्षार्थी जंक्शन और ट्रेनों में उत्पात मचाते रहे. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया.

Advertisement
ITI Students created ruckus at Muzaffarpur Junction ITI Students created ruckus at Muzaffarpur Junction

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर छात्रों का जमकर उत्पात
  • यात्रियों से किया दुर्वव्यवहार, वेंडरो से बकझक

Muzaffarpur Railway station पर उत्पात मचाते ITI परीक्षार्थियों की भीड़ की तस्वीर वायरल हो रही है. 5 सितंबर को मुजफ्फरपुर में आईटीआई की लिखित परीक्षा थी, जिसमे शामिल होने बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे थे. एग्जाम खत्म होने के बाद हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों के जंक्शन पर पहुंचने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान  परीक्षार्थी ने जमकर उत्पात मचाया.

परीक्षार्थी ने रिजर्व सीटों पर किया कब्जा

Advertisement

मुजफ्परपुर जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर से लेकर AC बोगी तक मे परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया. इस दौरान यात्री और वेंडरों से भी कहासुनी की खबर भी सामने आई. करीब 5 घंटे तक परीक्षार्थी जंक्शन और ट्रेनों में उत्पात मचाते रहे. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया.

देर रात तक चला उत्पात

जंक्शन पर पाटलिपुत्र-रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहुंचने पर जमकर बवाल शुरू हो गया. सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी गार्ड ब्रेक व इंजन पर चढ़ने लगे थे. जीआरपी और आरपीएफ ने देर रात काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझाकर शांत कराया. 

आपस में भिड़ गए परीक्षार्थियों के दो गुट

जंक्शन से ट्रेन के खुलने के बाद कांटी रेलखंड पर परीक्षार्थियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. ट्रेन के बोगी में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. अन्य परीक्षार्थियों की मदद से दोनों गुटों के छात्रों को किसी तरह अलग कराया गया.

Advertisement

एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सीट को लेकर कई जगह परीक्षार्थियों और यात्रियों में नोंकझोक होती रही. सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों व परीक्षार्थियों में जमकर विवाद होता रहा. छात्रों की तादाद ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर यात्रियों ने शांत रहने में ही अपनी भलाई समझी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement