IRCTC: कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी स्वदेश स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

Swadesh Darshan Special Train: IRCTC ने स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन से 11 दिनों में यात्रियों को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने का खाका तैयार किया है. यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से 4 बजे शाम में खुलेगी जो मुज़फ्फरपुर में रुकने के बाद सीधे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकेगी. स्वदेश दर्शन ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 20 अक्टूबर को वापस लौट आएगी.

Advertisement
swadesh darshan special train Latest News swadesh darshan special train Latest News

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

मिथिलांचल सहित बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने श्रद्धालुओं को देश के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा स्टेशन से 11 दिनों की यात्रा के लिए 10 अक्टूबर को यह ट्रेन तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होगी.

Advertisement

IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए सब्सिडी के तहत कम बजट में यह पैकेज फेस्टिवल को देखते हुए शुरू करने की प्लानिंग की है. इस ट्रेन में साफ-सफ़ाई सुरक्षा की व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी इंतज़ाम किए गए हैं. यह स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस बार आईआरसीटीसी स्लीपर क्लास कोच के अलावा वातानुकूलित (3 एसी) कोच के साथ स्पेशल ट्रेन चला रही है. इतना ही नहीं हर कोच में टूरिस्ट गाइड भी होंगें जो आपको तीर्थ स्थलों के विशेषताओं को बताएंगे. IRCTC ने स्वदेश दर्शन ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी है.

10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन

बिहार में श्रद्धालुओं के विशेष मांग और आईआरसीटीसी के ग्रुप जेनरल मैनेजर (ईस्ट) जफ़र आज़म के निर्देशन में स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है.आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से 4 बजे शाम में खुलेगी. जो मुज़फ्फरपुर में रुकने के बाद सीधे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकेगी. स्वदेश दर्शन ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 20 अक्टूबर को वापस लौट आएगी.

Advertisement

 

शिरडी और ज्योतिर्लिंग सहित कई तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे श्रद्धालु

IRCTC ने स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन से 11 दिनों में यात्रियों को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने का पूरा खाका तैयार किया है. इस बार दरभंगा से खुलने वाली इस ट्रेन से उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर,नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग,शिरडी में साईं दर्शन, शनी शिंगणापुर और नासिक में त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा. 

10 रात और 11 दिनों की होगी स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन की पूरी यात्रा

आईआरसीटीसी स्वदेश दर्शन ट्रेन से तीर्थ स्थलों का यात्रियों को दर्शन कराने के बाद 20 अक्टूबर को लौट आएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी. इस बार IRCTC ने यात्रियों की मांग पर स्वदेश दर्शन ट्रेन में स्लीपर क्लास (SL) के साथ साथ वातानुकूलित (3 एसी) कोच लगाने का फैसला किया है.

इतना ही नहीं इस बार श्रद्धालुओं को धर्मशाला की जगह होटल के रूम में ठहराया जाएगा. इसका कुल किराया सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का 18450/ और वातानुकूलित (3 एसी) का 29620 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही समस्तीपुर के श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी ने विशेष इंतज़ाम किए हैं. उन्हें बस से दरभंगा या मुजफ्फरपुर से बोर्डिंग की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं ग्रुप बुकिंग करने पर प्रत्येक व्यक्ति 500 रुपये की छूट देने का भी ऐलान कर दिया है. इसकी विशेष जानकारी के लिए IRCTC ने हेल्प लाइन नम्बर 9771440056 जारी किया है.

Advertisement

ट्रेन में भजन-कीर्तन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को स्लीपर और वातानुकूलित क्लास से यात्रा कराया जाएगा.आईआरसीटीसी के संजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में शाकाहारी भोजन, पानी की बोतल के साथ घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड एवं टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेगा.कुल मिलाकर कर आईआरसीटीसी (रेलवे) कम खर्च पर बिहार के लोगों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने की पूरी व्यवस्था की है. इसी का नतीजा है कि यह स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन काफी लोकप्रिय बन गई है और इसमे बुकिंग शुरू कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement