कोरोना के लगातार घट रहे मामलों के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक तरफ जहां मेल एक्सप्रेस ट्रेनों (Mail Express Trains) का परिचालन सुचारू करने में जुटा है तो वहीं, दूसरी ओर डेमू (MEMU) और मेमू (DEMU) पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जा रहा है. मेमू और डेमू ट्रेनों के संचालन से लोकल यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा आज यानी 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के बीच डेमू और मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 26 जुलाई से 03 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पहले की तरह ही होगा. यात्रीगण ट्रेनों से जुड़ी जानकारी NTES अथवा 139 डायल करके हासिल कर सकते हैं.
देखें ट्रेनों की लिस्ट-
1- ट्रेन नंबर 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.
2- ट्रेन नंबर 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 14.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.20 बजे पटना पहुंचेगी.
3- ट्रेन नंबर 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से 05.00 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
4- ट्रेन नंबर 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन दानापुर से 17.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.
5- ट्रेन नंबर 03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन सासाराम से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.20 बजे आरा पहुंचेगी.
6- ट्रेन नंबर 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन आरा से 15.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे सासाराम पहुंचेगी.
जहांगीर आलम / उदय गुप्ता