भारतीय रेल का एक अजब कारनामा सामने आया है. स्टेशन पर बैठे यात्री ट्रेन के रुकने का इंतजार करते रहे गए और ट्रेन रुकी ही नहीं. वो धड़धड़ाते हुए स्टेशन को पार कर गई. मामला पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल का है. बुधवार को छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन (15083) अपने समय से छपरा जंक्शन से शाम 6 बजे निकली.
इसके बाद अगले स्टॉपेज पर रुकी, जहां से यात्री ट्रेन में सवार हुए. इसके बाद ट्रेन अपने दूसरे स्टॉपेज मांझी हाल्ट स्टेशन के लिए आगे बढ़ी. ट्रेन मांझी हाल्ट पर रुकने ही वाली थी कि ट्रेन की स्पीड कम होने के बजाय बढ़ने लगी. जिन यात्रियों को ट्रेन से आगे की यात्रा करनी थी. उनके बीच अफरातफरी मच गई.
'जब लोको पायलट को इस बात का अहसास हुआ तो...'
जब ट्रेन के लोको पायलट और अन्य स्टाफ को इस बात का अहसास हुआ तो आनन-फानन ट्रेन को सरयू नदी पर बने रेलवे ब्रिज पर रोका गया. इसके बाद ट्रेन के चालक ने अधिकारियों से बातचीत की. फिर ट्रेन को मांझी हाल्ट पर ले जाया गया. जहां इंतजार कर रहे यात्री ट्रेन में बैठे.
करीब 20 मिनट तक रेलवे ब्रिज पर रुकी रही ट्रेन
हालांकि, इससे पहले ट्रेन करीब 20 मिनट तक रेलवे ब्रिज पर रुकी रही. पुल पर ट्रेन के खड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वाराणसी रेल मंडल के DRM विनीत श्रीवास्तव ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.
'जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी'
इस मामले में पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि घटना कल शाम छपरा जंक्शन से चली ट्रेन छपरा फर्रुखाबाद ट्रेन (15083) के साथ हुई है. DRM वाराणसी ने जांच के निर्देश दिए हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
आलोक कुमार जायसवाल