बिहारः डाक विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनवाया थाना, पैमाइश करने पहुंचे तो भगाया

पोस्टल सुपरिंटेंडेंट ने आरोप लगाया कि वे जमीन की पैमाइश कराकर बाउंड्री दिलवाने के लिए पहुंचे थे. पुलिस विभाग के लोग बाउंड्री तो दूर, पैमाइश भी नहीं कराने दे रहे. पुलिसकर्मियों ने हड़काकर भगा दिया.

Advertisement
डाक विभाग का आरोप- हमारी जमीन पर बना पुलिस थाना डाक विभाग का आरोप- हमारी जमीन पर बना पुलिस थाना

aajtak.in

  • हाजीपुर,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • पैमाइश करने पहुंचे डाक विभाग के अधिकारी
  • अधिकारियों-कर्मचारियों को थानेदार ने भगाया
  • पोस्टल सुपरिटेंडेंट ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप

जमीन पर कोई कब्जा करे तो लोग शिकायत लेकर मदद की आस में पुलिस के पास पहुंचते हैं. लेकिन तब क्या हो, जब पुलिस ही जमीन पर कब्जा कर ले. कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है बिहार के वैशाली यानी हाजीपुर जिले में. वैशाली जिले में डाक विभाग ने पुलिस पर अपनी जमीन पर कब्जा करने और उसी पर थाने का निर्माण कराने का आरोप लगाया है.

Advertisement

यह मामला महनार थाने का है. डाक विभाग के पोस्टल सुपरिंटेंडेंट धर्मेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने विभाग की जमीन पर कब्जा कर थाना बनवा लिया है. जमीन नापने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों और डिप्टी एसपी ने हड़का कर भगा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कई साल से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के यहां गुहार लगाई जा रही है, लेकिन कोर्ई नतीजा नहीं निकल रहा.

कागजात दिखाते रहे डाक विभाग के अधिकारी, थानेदार ने भगाया

पोस्टल सुपरिंटेंडेंट सिंह ने आरोप लगाया कि वे जमीन की पैमाइश कराकर बाउंड्री दिलवाने के लिए पहुंचे थे. पुलिस विभाग के लोग बाउंड्री तो दूर, पैमाइश भी नहीं कराने दे रहे. पुलिसकर्मियों ने हड़काकर भगा दिया. बताया जाता है कि डाक विभाग के अधिकारी अपनी टीम और कागजातों के साथ महनार थाने पहुंच जमीन नापने लगे. थानेदार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को भगा दिया. अधिकारी जमीन डाक विभाग की होने की दलील देते रहे.

Advertisement

पोस्टल सुपरिंटेंडेंट थानेदार के रवैये से नाराज दिखे और गुंडागर्दी का आरोप भी लगा दिया. वहीं, इस मसले पर जिले के अन्य आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. गौरतलब है कि डाक विभाग की जमीन पर कब्जा कर थाने का निर्माण करा लेने को लेकर विवाद कई साल से चल रहा है.

(हाजीपुर से संदीप आनंद)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement