फुटपाथ पर चाय बेची, 3 साल में बनाया ब्रांड..., ग्रेजुएट चायवाली ने खोला छठवां आउटलेट, अब UP की तैयारी

Bihar News: बिहार के पटना में फुटपाथ पर चाय बेचने वाली लड़की ने कटिहार जिले में फ्रेंचाइजी देकर छठवां आउटलेट खोला है. बिहार के बाद अब यूपी में आउटलेट खोलने की तैयारी है. ग्रेजुएट चायवाली के नाम से पहचान बनाने वाली प्रियंका गुप्ता ने कहा PM मोदी की 'संकल्प से सिद्धि' और 'आत्मनिर्भर' वाली बात से प्रेरित होकर आगे बढ़ी हूं.

Advertisement
ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता. ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता.

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

कभी पटना की सड़कों पर चाय बेचने वाली लड़की ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता आज अपने ब्रांड के नाम से आउटलेट की फ्रेंचाइजी दे रही है. प्रियंका ने बिहार के कटिहार में छठवें आउटलेट की फ्रेंचाइजी दी है. प्रियंका ने कहा कि वह पटना में करीब 3 वर्षों से चाय का काम कर रही है. अब आउटलेट के लिए फ्रेंचाइजी दे रही हूं.

Advertisement

प्रियंका गुप्ता का कहना है कि एक आउटलेट में करीब 5 से 6 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट होता है. यह रकम फ्रेंचाइजी लेने वाला लगाता है. इसके लिए ढाई लाख रुपया ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता वन टाइम ले लेती हैं, फिर इसके बाद आउटलेट में क्वालिटी को मेंटेन करना होता है. ग्रेजुएट चायवाली का कहना है कि अगला आउटलेट up में खुलने वाला है. कटिहार शहर में छठा आउटलेट है.

ग्रेजुएट चायवाली ने कहा कि पटना की सड़क पर चाय बेचने से लेकर आउटलेट खोलने तक संघर्ष करना पड़ा है. प्रियंका ने कहा कि Graduation के तुरंत बाद हमने चाय का काम स्टार्ट नहीं किया था. दो साल तक गवर्नमेंट जॉब की तैयारी की थी, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो फिर काम के बारे में सोचने लगी. नौकरी के लिए बिहार से कोई आवेदन नहीं किया था. हमने यूपी से पढ़ाई की है, वहीं नौकरी के लिए कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पटना: 'ग्रेजुएट चायवाली' स्टॉल हटाए जाने पर फूट-फूट कर रोने लगीं प्रियंका, लालू से मिलकर लगाई गुहार

प्रियंका ने कहा कि हमने केंद्र सरकार की नौकरी के लिए कोशिश की थी, लेकिन शायद मेरी कोशिश उतनी अच्छी नहीं रही होगी. हमारे यहां आबादी इतनी ज्यादा है कि सबको नौकरी नहीं मिल सकती है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि सबको आत्मनिर्भर होना चाहिए. तो जरूरी नहीं है कि आप नौकरी करके ही आत्मनिर्भर हो, आप बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हो.

'चाय के काम में इन्वेस्टमेंट बहुत कम है और रिटर्न बहुत अच्छा मिलता है'

प्रियंका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के साथ ही 'संकल्प से सिद्धि की बात कही थी. उनकी बातों से मोटिवेशन मिला. चाय का काम इसलिए स्टार्ट किया, क्योंकि इसमें पैसा बहुत कम लगता है. रिस्क नहीं है. अगर आप ठेले से शुरू करते हैं तो इन्वेस्टमेंट बहुत कम होता है और रिटर्न भी अच्छा मिल जाता है.

यह भी पढ़ेंः लालू और तेजस्वी से मुलाकात के बाद 'ग्रेजुएट चायवाली' को वापस मिला ठेला, नगर निगम ने चलाया था बुलडोजर

प्रियंका ने कहा कि क्वालिटी से कोई कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. हाइजीन और टेस्ट का ख्याल रखते हैं, डिफरेंट फ्लेवर्स की चाय रखते हैं. इस दौरान प्रियंका गुप्ता के साथ कटिहार की मेयर ऊषा देवी अग्रवाल व पूर्व सांसद समेत कई लोग मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement