Bhagalpur: गंगा नदी के तेज बहाव में ढह गया 5 साल पहले बना स्कूल

भागलपुर के सबौर प्रखण्ड के फरका पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव में गंगा नदी के तेज बहाव से कटाव जारी है. आलम ये है कि यहां का प्राथमिक विद्यालय गंगा नदी के रौद्र रूप की भेंट चढ़ गया है. स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा पानी में ढह गया, तो वहीं रामनगर के दियारा में स्थित स्कूल को भी गंगा ने अपने अंदर समा लिया. 

Advertisement
भागलपुर में गंगा नदी मचा रही तबाही. भागलपुर में गंगा नदी मचा रही तबाही.

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • भागलपुर में गंगा नदी मचा रही तबाही
  • तेज बहाव के चलते ढह गया सरकारी स्कूल
  • नदी के रौद्र रूप को देख ग्रामीणों में दहशत

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी तबाही मचा रही है. पांच साल पहले बनाया गया प्राथमिक विद्यालय नदी के तेज बहाव के चलते ढह गया. नदी के रौद्र रूप को देख ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में अधिकारी व्यस्त हैं. उनकी व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है.  

भागलपुर के सबौर प्रखण्ड के फरका पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव में गंगा नदी के तेज बहाव से कटाव जारी है. आलम ये है कि यहां का प्राथमिक विद्यालय गंगा नदी के रौद्र रूप की भेंट चढ़ गया है. स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा पानी में ढह गया, तो वहीं रामनगर के दियारा में स्थित स्कूल को भी गंगा ने अपने अंदर समा लिया. 

Advertisement
भागलपुर में गंगा नदी मचा रही तबाही.

वहीं गांव वालों का कहना है कि बिहार चुनाव में सभी व्यस्त हैं, किसी को ग्रामीणों की परेशानियां नहीं दिख रही हैं. बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बनाए गए शिक्षा के मंदिरों को गंगा नदी ने अपनी कोख में समा लिया है. इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. बता दें कि पिछले दिनों राजंदीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, मोहदीपुर और लालूचक के प्राथमिक विद्यालय भी नदी के तेज बहाव के चलते ढह चुके हैं. (इनपुट- राजीव सिद्धार्थ )

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement