बिहार: पूर्व CM मांझी ने ब्राह्मणों को दिया भोज, 'शर्त' के कारण कम पहुंचे लोग!

बयान पर विवाद के बाद मांझी ने डैमेड कंट्रोल के लिए भोज का आयोजन किया. हालांकि, इस भोज में शामिल होने की भी शर्त रखी गई थी, जिसका कुछ ब्राह्मण संगठनों ने विरोध किया और वो शामिल नहीं हुए.

Advertisement
मांझी ने ब्राह्मणों के लिए आयोजित किया भोज मांझी ने ब्राह्मणों के लिए आयोजित किया भोज

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • ब्राह्मणों को गाली देने पर हुआ था विवाद
  • अब मांझी ने दिया ब्राह्मणों को भोज

पिछले दिनों ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान से विवादों में आए बिहार के पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सोमवार को पटना में ब्राह्मणों के लिए भोज का आयोजन किया.

इस भोज में आमंत्रित करते हुए मांझी ने शर्त रखी थी कि केवल वही ब्राह्मण इस भोज के लिए आ सकते हैं जिन्होंने कभी मांस और मदिरा का सेवन नहीं किया हो या फिर कभी चोरी डकैती में शामिल ना रहा हो.

Advertisement

मांझी की इस शर्त को भी अपमान समझते हुए कई ब्राह्मण संगठनों ने इस भोज का बहिष्कार किया, हालांकि, तकरीबन दो दर्जन ब्राह्मण इस भोज में शामिल हुए जिन्हें मांझी ने खुद अपने हाथ से चूड़ा-दही, तिलकुट, गुड़ और सब्जी परोसा. 

इस भोज में शामिल हुए ब्राह्मणों ने कहा कि जीतन राम मांझी ने जो उनके समाज को गाली दी थी उसके लिए उन लोगों ने उन्हें माफ कर दिया है और इसीलिए उनके भोज में शामिल हुए हैं. ब्राह्मणों ने कहा कि जब मांझी ने अपशब्दों के लिए माफी मांग ली थी तो उनके दिल में कोई गिला शिकवा नहीं रहा. 

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी कहा कि जिन ब्राह्मण संगठनों ने इस भोज का आयोजन किया था वह केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे थे. 

Advertisement

दानिश रिजवान ने कहा कि मांझी के भोज में शामिल होकर ब्राह्मणों ने संदेश दे दिया है कि ब्राह्मण और दलित समाज एक हैं और मांझी कभी भी समाज में बंटवारा नहीं कर सकते हैं.

दानिश रिजवान ने यह भी कहा कि आज के भोज के बाद मांझी के गाली को लेकर जो पूरा विवाद था उसका पटाक्षेप हो गया है. बता दें कि मांझी पर पटना, कटिहार, पूर्णिया समेत कई शहरों में ब्राह्मणों को गाली दिए जाने को लेकर केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement