जमीन विवाद में खूनी खेल, हमलावरों ने कब्र खोदने की धमकी दी, फिर 5 लोगों को स्कॉर्पियो से कुचला

बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां पांच लोगों को स्कॉर्पियो से कुचल दिया गया. इसमें एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो से चार लोगों को कुचला गया है.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज ,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में पांच लोगों को स्कॉर्पियो से कुचल दिया गया. इस घटना में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली है.

घटना श्रीपुर ओपी के मांझा चतुर्भुज गांव की है. जमीन विवाद को लेकर सोमवार को एक पक्ष ने स्कॉर्पियो से दूसरे पक्ष के पांच लोगों को कुचल दिया. इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चार लोग लहुलुहान हो गए. घटना से गांव में हर तरफ चीख-पुकार मच गई. 

Advertisement

गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की

मृतक की पहचान 65 साल के उस्मान मियां के रूप में हुई है. जबकि घायलों में नूर आलम अंसारी, अली मियां, लड्डन अंसारी और खुर्शीद अंसारी शामिल हैं. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की. साथ ही हमलावरों को मारने पर उतारू थे. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद घायलों को स्थानीय मरछियां देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में दाखिला कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है. 

'हमलावरों के परिजनों ने धान का पुआल रखा था'

पीड़ित परिजनों ने बताया कि उस्मान मियां की कुछ जमीन के हिस्से में हमलावरों के परिजनों ने धान का पुआल रखा था. इसको लेकर उस्मान ने विरोध किया. साथ ही इसको लेकर झारखंड के कोयलारी में रह रहे परिजनों को जानकारी दी. 

Advertisement

इसके बाद हमलावरों ने पहले व्हाट्सएप पर कब्र खोदने की धमकी दी. फिर स्कॉर्पियो से आए और गाली-गलौज करने लगे. साथ ही मारपीट करने लगे. वो लोग यहीं नहीं रुके. इसके बाद स्कॉर्पियो में बैठ गए और उस्मान मियां को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनको बचाने गए चार लोगों को भी हमलावरों ने रौंद दिया.

वारदात को लेकर एसपी गोपालगंज का बयान

इस मामले में एसपी गोपालगंज ने बताया कि पुआल रखने के विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसमें एक पक्ष द्वारा स्कॉर्पियो से चार लोगों को कुचल दिया गया. इसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement