नवरात्रि: मां दुर्गा के इस मंदिर में 800 सालों से महिलाओं की एंट्री पर रोक, हैरान करने वाली है वजह

बिहार के नवगछिया में मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर है जहां महिलाओं के प्रवेश पर 800 सालों से रोक है. मंदिर प्रबंधक ने इस रोक के पीछे कारण भी बताया है. राजा चंदेल के वंशज प्रताप राव ने 1526 में इस मंदिर का निर्माण कराया था और यहां प्रतिमा की जगह ज्योत की पूजा की जाती है.

Advertisement
इस मंदिर में 800 साल से महिलाओं के प्रवेश पर रोक इस मंदिर में 800 साल से महिलाओं के प्रवेश पर रोक

सुजीत कुमार

  • नवगछिया,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

नवरात्र और दुर्गा पूजा में आमतौर पर सभी मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं लेकिन बिहार के नवगछिया में एक ऐसा भी मंदिर है जहां पूरे साल महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी रहती है. ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से नवगछिया के इस पुनामा प्रतापनगर मंदिर की काफी मान्यता है. 

यहां पर नवरात्र में भी मां दुर्गा की प्रतिमा नहीं बनाई जाती है. यहां ज्योत और कलश की पूजा होती है. इस दुर्गा मंदिर में महिलाओं का प्रवेश पूरे साल वर्जित रहता है. इस मंदिर को लेकर दावा किया जाता है कि राजा चंदेल के वंशज प्रताप राव ने 1526 में पुनामा प्रताप नगर में दुर्गा मंदिर की स्थापना की थी.

Advertisement

महिलाओं के प्रवेश पर क्यों है पाबंदी

इनके वंशज प्रवीण सिंह, विजेंद्र सिंह बताते हैं कि इस दुर्गा मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. आखिर महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध क्यों है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने स्थापना काल से ही मंदिर में तांत्रिक और गुप्त विधि से पूजा की जाती है. इसलिए यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित माना गया है. यह ज्योत पहली पूजा से दशमी तक जलती रहती है. विसर्जन के समय लोगों की भीड़ के बीच जलती हुई ज्योत का विसर्जन किया जाता है.

मंदिर समिति के सदस्य बताते हैं कि कोसी नदी के कटाव में तीन बार कटने के बाद 2004 में राजेंद्र कॉलोनी के पुनामा प्रताप नगर में मंदिर की स्थापना कर पूजा शुरू की गई. यहां कामरूप कामाख्या की तरह ही तांत्रिक विधि विधान से पूजा होती है.

Advertisement

अष्टमी और नवमी को इस मंदिर में पशुओं की बलि दी जाती है. नवमी को भैंसे की भी बलि दी जाती है. साथ ही पहली, तीसरी, पांचवीं और सातवीं पूजा को भी एक-एक पशु की बलि दी जाती है.

यहां होती है चौंसठ योगिनी पूजा

मंदिर के व्यवस्थापक बताते हैं कि पुनामा प्रताप नगर की दुर्गा मंदिर में सच्चे मन से जो भी भक्त वर मांगते हैं, मैय्या उनकी मुराद अवश्य पूरी करती हैं. यहां सप्तमी को होने वाली निशा पूजा भव्य होती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त मंदिर आते हैं. सप्तमी की रात्रि में निशा पूजा के दौरान माता के चौसठ योगिनी की पूजा होती है.

भक्त मन्नत पूरा होने पर करते हैं दंड प्रणाम

भक्त मंदिर में आकर मैया के सामने अपनी मुरादें पूरी करने की मन्नत मांगते हैं. इसके बाद मन्नत पूरा होने पर सुबह आकर मंदिर की चारों तरफ भक्त दंड प्रणाम करते हैं.

मंदिर के प्रबंधक ने कहा कि इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. यह परंपरा आज से नहीं बल्कि 1526 से चली आ रही है. महिलाएं इसका कारण जानती है इसलिए कोई महिला अंदर नहीं आती हैं. बाहर से ही पूजा-दर्शन कर चली जाती हैं. इस मंदिर के अंदर आज तक कोई महिला नहीं गई है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement