बिहार: कोरोना की चपेट में आए BMP के 48 जवान, मचा हड़कंप

बिहार में अब तक कुल 62 पुलिसवाले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 48 केवल पटना के बीएमपी मुख्यालय के जवान हैं.

Advertisement
प्रशासन ने बीएमपी मुख्यालय को घोषित किया कंटेनमेंट जोन प्रशासन ने बीएमपी मुख्यालय को घोषित किया कंटेनमेंट जोन

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

  • अब तक कुल 62 पुलिसकर्मी संक्रमित
  • एक हवलदार से बीएमपी में फैला संक्रमण

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में रियायत दे दी है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में भी संक्रमण की तेज रफ्तार अब कोरोना कमांडोज को भी अपनी चपेट में ले रही है. बिहार मिलिट्री पुलिस के कुल 48 जवान अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement

बिहार में अब तक कुल 62 पुलिसवाले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 48 केवल पटना के बीएमपी मुख्यालय के जवान हैं. बीएमपी मुख्यालय में यह वायरस मार्च के आखिरी सप्ताह में फैलना शुरू हुआ, जब 31 मार्च को बीएमपी की बटालियन-14 से सेवानिवृत्त हुआ एक हवलदार इस वायरस से ग्रसित हो गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सेवानिवृत्त होने के बाद हवलदार को झारखंड के गुमला जिले में स्थित अपने घर जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह पटना में ही फंस गया. इस दौरान वह बटालियन-14 के ही बैरक में रह रहा था. उसके संपर्क में आने की वजह से कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती चली गई. अब इस एक बटालियन से ही 48 जवान कोरोना वायरस से ग्रसित हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

गौरतलब है कि पटना स्थित बीएमपी मुख्यालय परिसर में ही बटालियन-5, बटालियन-10 और बटालियन-14 का कैंप है. इतनी बड़ी संख्या में बीएमपी के जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने बीएमपी मुख्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस संबंध में बिहार पुलिस के एडीजी (विधि व्यवस्था) जितेंद्र कुमार ने कहा कि बीएमपी की बटालियन-14 के 360 जवानों के सैंपल अब तक टेस्ट के लिए लिए गए हैं. इनमें से 48 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने दावा किया कि अन्य सभी जवानों की जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement