जब सीएम नीतीश भूले कि वही हैं गृह मंत्री, अधिकारी से कहा- भक, उनके लिए नहीं बोले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो जनता दरबार में बैठे नजर आ रहे हैं. उनके आसपास अधिकारियों का जमावड़ा और सामने एक फरियादी बैठा है. जिसकी वो बात सुन रहे हैं. इसमें वो उससे घटना के बारे में जानकारी लेते हैं फिर राज्य के गृह मंत्री को जनता दरबार में आए शिकायतकर्ता से मिलने के लिए कहा. 

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार. (वीडियो ग्रैब) सीएम नीतीश कुमार. (वीडियो ग्रैब)

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो जनता दरबार में बैठे नजर आ रहे हैं. उनके आसपास अधिकारियों का जमावड़ा और सामने एक फरियादी बैठा है. जिसकी वो बात सुन रहे हैं. स्वयं राज्य के गृह विभाग के प्रभारी होने के बावजूद मुख्यमंत्री (राज्य के गृह मंत्री भी) ने अपने सहयोगी से राज्य के गृह मंत्री को जनता दरबार में आए शिकायतकर्ता से मिलने के लिए कहा. 

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारी से कहा: उन्हीं को लगाओ.
अधिकारी: गृह सचिव को ?
नीतीश कुमार: जो मंत्री है.
नीतीश कुमार: अरे, गृह विभाग के जो गृह सचिव हैं.
अधिकारी: सचिव ना सर?
नीतीश कुमार: अरे बगल में बैठे हुए हैं. 
नीतीश कुमार: गृहमंत्री !! बैठे हुए हैं ना माननीय मंत्री.
अधिकारी: विजय चौधरी जी है सर.
नीतीश कुमार: हां, उन्हीं को लगाइए.

इसके बाद अधिकारी ने हॉल में बैठे मंत्री विजय चौधरी को फोन किया और कहा साहब बात करेंगे. इतना कहने के बाद अधिकारी ने फोन नीतीश कुमार के हाथ में दे दिया तो नीतीश कुमार पूछने लगे.

नीतीश कुमार: किन को फोन लगाए हैं?
अधिकारी: विजय चौधरी जी बैठे हुए हैं.

नीतीश कुमार: भक.. उनको थोड़ी लगाने के लिए बोले हैं. इसके बाद अधिकारी हड़बड़ा गए. फिर नीतीश कुमार ने कहा कि अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ को लगाइए ना. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास राज्य के गृह और सामान्य प्रशासन सहित अन्य विभाग हैं.

Advertisement

देखिए वीडियो...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 51 लोगों की समस्याएं सुनी

सोमवार को लगे जनता दरबार को लेकर आईपीडीआर बिहार, ने बताया कि 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 51 लोगों की समस्याएं सुनी. इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement