छठ पर बिहार में बनी बेरोजगारी थीम पर झांकी, तेजस्वी यादव ने शेयर कर CM नीतीश को घेरा

छठ (chhath puja) पर बिहार में बेरोजगारी थीम पर झांकी (unemployment Tableau) बनी. इसे तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया. उन्होंने बिहार की सरकार को घेरा.

Advertisement
बेरोजगारी थीम पर झांकी बनाई गई बेरोजगारी थीम पर झांकी बनाई गई

सोनू कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • बेरोजगारी थीम पर झांकी बनाई गई
  • तेजस्वी यादव ने इसे शेयर करके सीएम नीतीश को घेरा

बिहार में छठ (chhath puja) के मौके पर निकाली गई एक झांकी से वहां सियासत गर्म हो गई है. इसमें बेरोजगारी थीम पर झांकी (unemployment Tableau) निकाली गई थी. इस झांकी की तस्वीर को शेयर करके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर तंज कसा.

बता दें कि बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सड़क पर और छठ घाट के पास एक से बढ़कर एक झांकी देखी जाती है. स्थानीय युवा ज्यादातर छठी मैया और अर्ध्य देने वाली झांकियां बना रहे हैं लेकिन इस बीच आरा शहर के करमन टोला के युवाओं ने बेरोजगारी की थीम पर झांकी बनाई.

Advertisement
बेरोजगारी थीम पर झांकी बनाई गई

फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, '16 वर्षों की नीतीश-भाजपा की सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को नौकरी देने में रही है पूर्णतः विफल है. बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है.

बेरोजगारी की झांकी में क्या दिखाया गया

बेरोजगारी की यह झांकी सोशल मीडिया पर भी वायरल है. शहर के नवादा चौक पर आदर्श कला मंदिर की ओर से यह झांकी बनाई गई थी. झांकी में बेरोजगारी को केन्द्रित करते हुए मूर्तियां बनाई गई थी जिसमें दिखाया गया है कि बी.टेक, बीएड, MBA कर चुके नौजवानों में से कोई समोसा तल रहा है, कोई सब्जी बेच रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement