बिहार के छपरा कोर्ट में सोमवार सुबह हुए धमाके में एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों में एक कैदी भी शामिल है. घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि सुबह कोर्ट खुलने के वक्त परिसर में काफी चहल-पहल थी. कुछ कैदियों को भी पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था, तभी धमाका हो गया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि धमाका कैसे हुआ. फिलहाल अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्रजेश मिश्र