सुशील मोदी बोले- आखिर तेजस्वी को रहने के लिए कितने मकान चाहिए?

सुशील मोदी ने कहा कि एमएलए को-ऑपरेटिव में एक प्लॉट आवंटित कराने के बावजूद लालू प्रसाद ने बादशाह प्रसाद आजाद से दूसरा प्लॉट लिखवा लिया साथ ही अब्दुल बारी सिद्दिकी से राबड़ी देवी को एक प्लॉट दिलवा दिया. अवैध तरीके से हथियाए को-ऑपरेटिव के आधे दर्जन प्लॉट और मकान को किराए पर लगाकर वर्षों से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. 

Advertisement
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 27 साल की उम्र में 30 सम्पति के मालिक बने तेजस्वी यादव को जमीन-मकान का इतना लोभ है कि सरकारी मकान छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. हजार करोड़ की बेनामी सम्पति लेने के बावजूद हवस में बदल चुकी लालच की वजह से सीबीआई का चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन इससे भी सबक लेने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement

सुशील मोदी ने सवाल पूछा कि आखिर रहने के लिए तेजस्वी को कितने मकान चाहिए? बालू माफियाओं को एक ही दिन में 8 फ्लैट बेच देने के बावजूद राबड़ी देवी 10 फ्लैट की मालिक हैं. कांति सिंह ने मंत्री बनने के लिए जो जमीन सहित मकान गिफ्ट किया वह भी तेजस्वी यादव के नाम से है. प्रभुनाथ यादव से लिखवाए गए जमीन सहित मकान, कालेधन को सफेद करने के लिए एके इंफोसिस्टम को बेचकर और फिर कम्पनी के मालिक बनकर तेजस्वी ने उसे हासिल कर लिया.

सुशील मोदी ने कहा कि एमएलए को-ऑपरेटिव में एक प्लॉट आवंटित कराने के बावजूद लालू प्रसाद ने बादशाह प्रसाद आजाद से दूसरा प्लॉट लिखवा लिया साथ ही अब्दुल बारी सिद्दिकी से राबड़ी देवी को एक प्लॉट दिलवा दिया. अवैध तरीके से हथियाए को-ऑपरेटिव के आधे दर्जन प्लॉट और मकान को किराए पर लगाकर वर्षों से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.  

Advertisement

उन्होंने पूछा, आखिर पटना में इतने मकान होते हुए भी तेजस्वी यादव को सरकारी मकान से इतना मोह क्यों है? सरकार ने जो मकान आवंटित किया है वह भी काफी बड़ा है जिसे उन्हें सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement