बिहार में जब विधायकों के बीच छिड़ गया 'लड्डू वॉर', धक्कामुक्की का देखें Video

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैक-टू-बैक बयानों के बाद राज्य में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. इस बीच अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच 'लड्डू वॉर' देखने को मिली है. दरअसल, आज बिहार विधानसभा के सामने बीजेपी विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.

Advertisement
बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और राजद विधायकों में हुई धक्का-मुक्की. बिहार विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और राजद विधायकों में हुई धक्का-मुक्की.

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैक-टू-बैक बयानों के बाद राज्य में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. इस बीच अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच 'लड्डू वॉर' देखने को मिली है. दरअसल, आज बिहार विधानसभा के सामने बीजेपी विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.

इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी की पार्टी आरजेडी ने आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी विधायकों को लड्डू खिलाने की कोशिश की. हालांकि, राजद विधायकों की यह कोशिश बीजेपी विधायकों को पसंद नहीं आई और दोनों पार्टी के नेताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने राजद विधायकों के लड्डू वहीं फेंक दिए.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी इस वक्त नीतीश कुमार के दो बयानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. पहला बयान उन्होंने बिहार विधानसभा में दिया था, जिसमें नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की पढ़ाई को समझाते हुए कई आपत्तिजनक चीजें बोल दी थीं. बीजेपी ने नीतीश कुमार के बयान को अश्लील करार दिया था.

इसके अलावा बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर की गई नीतीश की टिप्पणी का भी बीजेपी विरोध कर रही है. दरअसल, मांझी ने कहा था कि हम नहीं मानते कि बिहार की जातिगत जनगणना सही हुई है. अगर आंकड़े गलत हैं तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा. इस पर नीतीश अचानक भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि इस आदमी (मांझी) को कोई आइडिया है. इसको हमने मुख्यमंत्री बना दिया था. दो महीने के अंदर ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे इसको हटाइए. ये गड़बड़ है. फिर हम मुख्यमंत्री बने थे. कहता रहता है, ये मुख्यमंत्री था... ये क्या मुख्यमंत्री था. ये मेरी मूर्खता से सीएम बना.'

Advertisement

नीतीश ने आगे कहा था कि ये (मांझी) गवर्नर बनना चाहता है. इसके बाद सीएम ने बीजेपी के विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा- इसको राज्यपाल बना दीजिए. इसके बाद मामला बिगड़ता देख सत्तापक्ष की तरफ से कुछ विधायक और तेजस्वी यादव ने नीतीश को संभाला. बाद में विजय कुमार चौधरी ने नीतीश को रोका.

इस मामले पर मांझी का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था, 'नीतीश कुमार अगर आपको लगता है कि आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया तो यह आपकी भूल है. जब जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो उसके डर से आप कुर्सी छोड़कर भाग गए थे. आप एक दलित पर ही वार कर सकतें है, औकात है तो ललन सिंह के खिलाफ बोलकर दिखाएं जो आपका ऑपरेशन कर रहें थे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement