सिद्दीकी पर भड़के MLA इंजीनियर शैलेंद्र, कहा - ऐसे बयान पर दर्ज हो देशद्रोह का केस

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के मुस्लिमों को लेकर दिए बयान पर बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने पलटवार करते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में कोई परेशानी नहीं है यह उनके मन की परेशानी है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

Advertisement
इंजीनियर शैलेंद्र ने सिद्दीकी पर साधा निशाना इंजीनियर शैलेंद्र ने सिद्दीकी पर साधा निशाना

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

भागलपुर के बिहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी  के दिए बयान की निंदा करते हुए उस पर करारा हमला बोला है. विधायक शैलेंद्र ने उन्हें देश विरोधी बताते हुए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की है.

इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा, 'अपने बच्चों को विदेशों में ही रहने की सलाह दी है, भारत में रहने वाला माहौल नहीं बताया है इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं, अब्दुल बारी सिद्दीकी  पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जहां सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं वहां ऐसे बयान निंदनीय हैं.' 

Advertisement

बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्दकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, 'बेटे-बेटी को सुझाव दिया है कि वो विदेश में ही बस जाएं, भारत के वर्तमान माहौल को वो झेल नहीं सकेंगे. अगर विदेश की नागरिकता मिलती है तो वो ले लें. इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.' 

इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी  पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए वह सिर्फ नफरत की राजनीति कर रहे हैं.  भारतवर्ष में कोई परेशानी नहीं है यह उनके मन की परेशानी है.  उनकी बातों से लगता है वह भारत से प्यार नहीं करते. 

बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामसूरत राय ने सिद्दीकी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जिस देश में माहौल ठीक है उन्हें उसी देश में चले जाना चाहिए, जाने का खर्च मैं दे दूंगा.

Advertisement

वहीं बीजेपी के अल्पसंख्यक नेता मोहसिन रजा ने कहा सिद्दीकी जैसे मुसलमान जो देश पर हमेशा प्रश्नचिन्ह लगाते हैं यह ऐसे मुसलमान हैं जो बाय चांस हिंदुस्तान में रह गए हैं, जो भी लोग इस तरह की भाषा भारत में बोल रहे हैं उनके पूर्वज पाकिस्तान चले गए या जाना चाहते थे. (इनपुट - निभाष मोदी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement