बिहार: उपचुनाव में बड़ा उलटफेर, कुढ़नी में BJP ने JDU को हराया, नीतीश को झटका

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को शिकस्त दे दी है जो नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी के पटना दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया.

Advertisement
कुढ़नी में बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत. कुढ़नी में बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत.

रोहित कुमार सिंह

  • मुजफ्फरपुर,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस साल अगस्त में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम बीजेपी के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है.

उपचुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका है. उपचुनाव में लोगों ने जनता दल यूनाइटेड को पूरी तरीके से नकार दिया. गौरतलब है, नीतीश कुमार ने पार्टी के उम्मीदवार के लिए इस सीट पर जोरदार प्रचार किया था.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन से बाहर होने के बाद बिहार में यह पहला चुनाव था जहां जनता दल यूनाइटेड का सीधा मुकाबला बीजेपी से था.  

बीजेपी ने इस मुकाबले में जोरदार जीत दर्ज की. कुढ़नी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को 3632 मतों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने 76648 वोट हासिल किए जबकि जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73016 वोट मिले.

गोपालगंज में भी बीजेपी को मिली थी जीत

इससे पहले नवंबर में गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव हुए थे जहां दोनों सीटों पर बीजेपी का सीधा मुकाबला आरजेडी से था. बीजेपी ने आरजेडी को हराकर गोपालगंज सीट बरकरार रखी थी, जबकि आरजेडी ने मोकामा सीट जीता था.

निषाद नेता मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) जिसने इस सीट से भूमिहार जाति के नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा था वो भूमिहार वोटों को विभाजित करने में विफल रही और बीजेपी को जीत मिल गई. नीलाभ को 9988 वोट मिले हैं.

Advertisement

इस उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी का भी कोई खास जादू नहीं चला. ओवैसी ने भी गुलाम मुर्तजा को चुनावी मैदान में उतारा था मगर उन्हें केवल 3202 वोट मिले. इस जीत के साथ ही विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 78 हो गई है, जो आरजेडी से सिर्फ एक कम है.

तेजस्वी यादव ने किया था प्रचार

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुढ़नी में चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को वोट देने की भावनात्मक अपील भी की थी और कहा था कि वह उपचुनाव में महागठबंधन की जीत की खुशखबरी अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को देना चाहते थे, जिनका हाल ही में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन ऐसा लगता है कि तेजस्वी की इस अपील का मतदाताओं पर कोई असर नहीं हुआ.

उपचुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला किया है और उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement