बिहारः समस्तीपुर में रेलवे पुल के पास सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक डूबे, नहीं मिला शव

इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से शव निकालने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
रेलवे पुल के पिलर नंबर-16 के पास हुई घटना रेलवे पुल के पिलर नंबर-16 के पास हुई घटना

aajtak.in

  • समस्तीपुर,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

  • मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
  • शव की तलाश में जारी है सर्च ऑपरेशन, गांव में कोहराम

समस्तीपुर में रामभद्रपुर के शांति नदी रेलवे पुल पर आए बाढ़ के पानी में सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक डूब गए. गांव वालों ने घटना की जानकारी कल्याणपुर के सीओ और एसडीआरएफ की टीम को दी.

मौके पर पहुंची टीम दोनों युवक के शव निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद शव नहीं मिल पाया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रेलवे पुल के पिलर नंबर-16 के पास से दोनों युवकों ने सेल्फी लेने के चक्कर में छलांग लगाई थी. गहरे पानी में चले जाने के कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक की डूबने से मौत हो गई है. सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

डूबीं सड़कें, हर तरफ पानी ही पानी, लाखों लोग बेघर, बिहार-असम में बाढ़ से हाहाकार

नदी में डूबने वाले युवकों की पहचान विकास कुमार और समनजीत कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है. प्रशासनिक पदाधिकारी और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से शव निकालने का प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement