वायरल वीडियो पर घिरे तेजस्वी यादव, मंत्री अशोक चौधरी ने भेजा लीगल नोटिस

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में तेजस्वी से 10 घंटे में जवाब मांगा गया है.

Advertisement
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

  • लालू यादव को गाली देने का था आरोप
  • अशोक चौधरी ने भेजा लीगल नोटिस

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में तेजस्वी से 10 घंटे में जवाब मांगा गया और कहा गया कि तेजस्वी यादव माफी नही मांगी तो मानहानि का मुकदमा दर्ज कराउंगा.

Advertisement

दरअसल, तेजस्वी यादव के एक ट्वीट को लेकर बवाल है. तेजस्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिस पर अशोक चौधरी ने आपत्ति जताई है और कहा कि वीडियो को एडिट कर मानहानि किया गया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये ढोल बजवा पार्टी, ये मुख्यमंत्री पर उंगली उठाते हैं.

नेपाल के नक्शा विवाद से परेशान हैं तेजस्वी यादव, बोले- हम भरोसेमंद दोस्त क्यों खो बैठे?

गौरतलब है कि आरजेडी ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो जारी किया था. लालू यादव के जन्मदिन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अशोक चौधरी गाली देते सुनाई दे रहे थे. इस वीडियो को लेकर आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिकायती पत्र लिखा था.

सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में तेजस्वी यादव कहा था कि यह वीडियो देखने के बाद भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो आपको सदबुद्धि दें. आप दिन भर हमें करोड़ों गालियां दें और दिलवाएं, लेकिन कृपया विधि व्यवस्था ठीक करें. बिहार को उद्योग, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, श्रमिकों को रोजगार, सम्मान और राशन जरूर दें.

Advertisement

तेजस्वी का ट्वीट- नीतीश सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं, आशा है जवाब नहीं मिलेगा

तेजस्वी यादव ने लिखा था कि हमें जितनी मर्जी उतनी गालियां दिलवाएं, लेकिन विकास को बाधित ना करें. तेजस्वी ने सवाल किया है कि हमें गाली देने के क्रम में बिहार का नुकसान क्यों कर रहे हैं?

इस वीडियो पर मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी और आरजेडी की ओर से लगाए गए आरोप का खंडन किया था. चौधरी ने वीडियो से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी नौवीं फेल हैं. उन्हें शोषित समाज का मतलब नहीं मालूम. चौधरी ने एक और वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि यह असली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement