बिहार पुलिस को आदेश एक हफ्ते में जमा करें संघ से जुड़े नेताओं की 'कुंडली'

बिहार की राजधानी पटना में स्पेशल ब्रांच के एसपी ने डिप्टी एसपी को आदेश दिया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) और आरएसएस के सहयोगी संगठनों की पूरी 'कुंडली' उन्हें जल्द से जल्द सौंपी जाए. एसपी ने अपने लिखित आदेश में इन संगठनों के पदाधिकारियों का पूरा पता, फोन और व्यवसाय का विवरण मांगा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में स्पेशल ब्रांच के एसपी ने डिप्टी एसपी को आदेश दिया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) और आरएसएस के सहयोगी संगठनों की पूरी 'कुंडली' उन्हें जल्द से जल्द सौंपी जाए. एसपी ने अपने लिखित आदेश में इन संगठनों के पदाधिकारियों का पूरा पता, फोन और व्यवसाय का विवरण मांगा है.

इन संगठनों में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, धर्म जागरण समन्वय समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वदेशी जागण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय रेलवे संघ और शिक्षक महासंघ जैसे 19 संगठनों का नाम शामिल है.एसपी ने अपने आदेश में लिखा है कि इस मांग को अतिआवश्यक समझा जाए.

Advertisement

स्पेशल ब्रांच का ये आदेश इसी साल 28 मई को जारी किया गया था. इस आदेश की कॉपी सामने आने के बाद बिहार पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये रूटिन अभ्यास है. क्राइम ब्रांच की टीम नियमित अंतराल पर ऐसी जानकारी इकट्ठा करती रहती है.

बिहार सरकार के इस आदेश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि बिहार की पुलिस सरकार के द्वारा संघ के लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के आदेश देना काफी गंभीर मुद्दा है. इस पर बीजेपी और संघ दोनों गंभीरता से ले रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement