बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (SKMCH) की छत का एक हिस्सा टूटकर गिर गया है. अस्पताल के ICU के बाहर छत का हिस्सा टूटकर गिरा है. इस घटना से किसी को नुकसान नहीं है. इसी अस्पताल में चमकी बुखार से 128 लोगों की मौत हो चुकी है. SKMCH में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की लगातार मौत हो रही है. राज्य सरकार और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लग रहे हैं.
बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है. अब तक चमकी बुखार से 147 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं SKMCH में 128 बच्चों की मौत हो चुकी है. एसकेएमसीएच में अभी 100 बच्चों का इलाज चल रहा है. इस बीच अस्पताल के पीछे कई मानव कंकाल मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने कहा कि कुछ लोगों ने मानव कंकाल और टूटी खोपड़ियां देखी हैं जिसके जांच के आदेश दिए गए हैं. उधर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि एक टीम ने उस जगह का दौरा किया है जहां मानव कंकाल और हड्डियां बरामद हुई हैं. टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पशुपति कुमार पारस और विधायक राजकुमार साह रविवार को चमकी प्रभावित हरिवंशपुर गांव पहुंचे थे. यहां पर बुखार पीड़ितों के परिवार वालों ने दोनों जन प्रतिनिधि को खूब खरी खोटी सुनाई. सांसद और विधायक से स्थानीय लोग काफी नाराज दिखे. इस गांव में चमकी बुखार से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अबतक कोई जनप्रतिनिधि गांव नहीं आया था, इससे लोग काफी गुस्से में थे.
aajtak.in